Hindi

1st नाइट जमेगा इम्प्रेशन, पहनें Disha Parmar से साड़ी-ब्लाउज

Hindi

हॉल्टर ब्लाउज संग सीक्वेन साड़ी

सुहागरात के लिए डुअल शेड वाली दिशा परमार की ये सीक्वेन साड़ी परफेक्ट है। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज संग स्टाइल किया है। साथ णें सिल्वर इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप खूब जमेगा।

Image credits: social media
Hindi

नेट ब्लाउज संग रेडी टू वियर साड़ी

आप भी अपनी शादी की फर्स्ट नाइट को ऐसी रेडी टू वियर आइवरी साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की आइवरी साड़ी के साथ नेट ब्लाउज हॉटनेस ऐड करेगा। ऐसी रेडी टू वियर साड़ी काफी डिमांड में है।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड ब्लाउज संग नेट साड़ी

हैवी लुक के लिए आप बाजार से ऐसी हैवी एंब्रायडरी नेट साड़ी खरीद सकती हैं। इसके साथ सेम वर्क वाला एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहनें। नेट की साड़ियां हमेशा माहौल रोमांटिक बना देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ ब्लाउज संग शिफॉन साड़ी

लाइटवेट शिफॉन साड़ी महफिल में बिल्कुल अलग लगती है। दिशा की तरह ऐसी शेडेड और बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप जरदोजी वर्क ब्लाउज वियर करें। ऐसी साड़ी कमाल लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन रफल साड़ी संग वन शोल्डर ब्लाउज

एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाने के लिए रफल साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं है। दिशा की तरह आप वाइब्रेंट मेकअप, ओपन हेयर के साथ ब्रालेट ब्लाउज संग इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

टिश्यू साड़ी संग कंट्रास्ट ब्लाउज

कम में बजट में स्टाइलिश लुक देने के लिए ऑर्गेंजा टिश्यू साड़ी से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। आप भी दिशा जैसी साड़ी 1000 के अंदर खरीद सकती हैं। साथ में हैवी कंट्रास्ट ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Instagram

पैसा वसूल फैशन! 9 कढ़ाईदार साड़ी से बनाएं लग्जरी लहंगा

मराठियों की शान है Katori Mangalsutra, कम वजन में बनवाएं शानदार डिजाइन

हर लुक में खूब जचेगी की TV की बहू Rashami Desai के ट्रेंडी हेयरस्टाइल

मचल उठेगा 'दिलबर' का दिल ! मुलमुल Kurta Set से पाएं प्रिंसेस लुक