Hindi

मराठियों की शान है Katori Mangalsutra, कम वजन में बनवाएं शानदार डिजाइन

Hindi

कटोरी मंगलसूत्र विथ चैन एंड बीड्स

दुल्हन के चढ़ावे या फिर शादी ब्याह में पहनने के लिए ये हैवी मराठी कटोरी मंगलसूत्र की डिजाइन काफी सुंदर और खूबसूरत है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन मंगल सूत्र विथ कटोरी पेंडेंट

ऑफिस वियर या घर में रोजाना आपको गोल्ड चेन वाले मंगलसूत्र पसंद हैं, तो इस तरह गोल्ड चेन मंगलसूत्र में काला मोती और कटोरी पेंडेंट के साथ ये खूबसूरत डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग कटोरी मंगलसूत्र

लॉन्ग मंगलूत्र भी कटोरी पेंडेंट के साथ मराठी डिजाइन में बढ़िया ऑप्शन है। मंगलसूत्र के ये डिजाइन आप शादी में बहू के चढ़ावे के लिए या फिर हसबैंड एनिवर्सरी पर गिफ्ट दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग गोल्ड चेन विथ कटोरी पेंडेंट

छोटे मंगलसूत्र नहीं चाहिए, तो ऑप्शन में ऐसे लॉन्ग गोल्ड चेन मंगलसूत्र भी मिल जाएंगे, वैसे तो इसके पेंडेंट मीडियम साइज में है, लेकिन आप कटोरी पेंडेंट के साइज को बड़ा कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड कटोरी मंगलसूत्र

वैलेंटाइन वीक चल रहा है ऐसे में बीवी को लग रहा है आप कुछ नहीं कर रहे हैं, तो गोल्ड कटोरी मंगलसूत्र का सेट लें और बीवी को गिफ्ट कर उनका दिन स्पेशल बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल कटोरी मंगलसूत्र विथ स्टोन पेंडेंट

ऑफिस वियर के लिए अगर सिंपल और मिनिमल मंगलसूत्र के डिजाइन खोज रही हैं, तो ऐसे मिनिमल मंगलसूत्र में कटोरी पेंडेंट भी मिल जाएगा, जिसमें स्टोन का काम भी हुआ है।

Image credits: Pinterest

हर लुक में खूब जचेगी की TV की बहू Rashami Desai के ट्रेंडी हेयरस्टाइल

मचल उठेगा 'दिलबर' का दिल ! मुलमुल Kurta Set से पाएं प्रिंसेस लुक

सुहाग रात में दिखेंगी बोल्ड और ग्लैमरस, पहनें Komal Pandey से ब्लाउज

नहीं हटेंगी हबी की नजरें ! Wamiqa Gabbi से Blouse पहन ढाएं कहर