मचल उठेगा 'दिलबर' का दिल ! मुलमुल Kurta Set से पाएं प्रिंसेस लुक
Other Lifestyle Feb 12 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पणनीति चोपड़ा ने पहना मुलमुल लहंगा
कई दिनों मुलमुल फैब्रिक ट्रेंड कर रहा हैं। Parineeti ने प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में मुलमुल लहंगा पहना जिसने सभी का ध्यान खींचा। ऐसे में आपके लिए मुलमुल कुर्ता सेट लाये हैं।
Image credits: our own
Hindi
सिंपल कुर्ता सेट
मुलमुल कपड़ा कॉटन से ज्यादा मुलायम होता है। गर्मियों के दिन में कंफर्ट और स्टाइल के आप इसे चुन सकती हैं। बाजार में 1 हजार की रेंज में फैंसी कुर्ता सेट खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
धोती-कुर्ता सेट
मुलमुल फैब्रिक पर तैयार ये धोती-कुर्ती सेट ऑफिस से लेकर पार्टी तक पहना जा सकता है। कपड़े में व्हाइट थ्रेड एंब्रॉयडरी की गई है। आप नॉर्मल सेट से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड एंब्रॉयडरी कुर्ता सेट
चिकनकारी फैब्रिक पर ये हैंड एंब्रॉयडरी मुलमुल कर्ता सेट पहनकर आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। साथ में लॉन्ग झुमका और न्यूड मेकअप करना न भूलें। ऑनलाइन ऐसे सूट खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन सलवार सूट
कॉटन मुलमुल कुर्ता सेट किफायती होने के साथ डेली वियर के लिए बेस्ट है। आप इसे 700 की रेंज में खरीद सकती हैं। आप चाहे तो मिनिमल एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक सलवार सूट
वी नेक सलवार सूट फैशन फ्यूजन लगते हैं। बेसिक से हटकर कुछ स्टाइलिश और सोबर चाहिए तो इसे विकल्प बना सकते हैं। Office Salwar Suit के लिए इसे चुना जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
महिलाओं के लिए कुर्ता सेट
Block Print पर ये मुलमुल कुर्ता सेट बहुत डिसेंट लग रहा है। आप घर के लिए या फिर ऑफिस के लिए सलवार सूट तलाश रही हैं तो इसे चुनें। दुपट्टा के साथ ये सूट 1000 रु तक मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मुलमुल कॉटन सलवार सूट
पाकिस्तानी मुलमुल सलवार सूट बिना दुपट्टे के आता है। ये आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। आप हैवी स्लीव्स पहनना पसंद करती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।