Hindi

मचल उठेगा 'दिलबर' का दिल ! मुलमुल Kurta Set से पाएं प्रिंसेस लुक

Hindi

पणनीति चोपड़ा ने पहना मुलमुल लहंगा

कई दिनों मुलमुल फैब्रिक ट्रेंड कर रहा हैं। Parineeti ने प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में मुलमुल लहंगा पहना जिसने सभी का ध्यान खींचा। ऐसे में आपके लिए मुलमुल कुर्ता सेट लाये हैं।

Image credits: our own
Hindi

सिंपल कुर्ता सेट

मुलमुल कपड़ा कॉटन से ज्यादा मुलायम होता है। गर्मियों के दिन में कंफर्ट और स्टाइल के आप इसे चुन सकती हैं। बाजार में 1 हजार की रेंज में फैंसी कुर्ता सेट खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

धोती-कुर्ता सेट

मुलमुल फैब्रिक पर तैयार ये धोती-कुर्ती सेट ऑफिस से लेकर पार्टी तक पहना जा सकता है। कपड़े में व्हाइट थ्रेड एंब्रॉयडरी की गई है। आप नॉर्मल सेट से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड एंब्रॉयडरी कुर्ता सेट

चिकनकारी फैब्रिक पर ये हैंड एंब्रॉयडरी मुलमुल कर्ता सेट पहनकर आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। साथ में लॉन्ग झुमका और न्यूड मेकअप करना न भूलें। ऑनलाइन ऐसे सूट खरीदें जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन सलवार सूट

कॉटन मुलमुल कुर्ता सेट किफायती होने के साथ डेली वियर के लिए बेस्ट है। आप इसे 700 की रेंज में खरीद सकती हैं। आप चाहे तो मिनिमल एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक सलवार सूट

वी नेक सलवार सूट फैशन फ्यूजन लगते हैं। बेसिक से हटकर कुछ स्टाइलिश और सोबर चाहिए तो इसे विकल्प बना सकते हैं। Office Salwar Suit के लिए इसे चुना जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

महिलाओं के लिए कुर्ता सेट

Block Print पर ये मुलमुल कुर्ता सेट बहुत डिसेंट लग रहा है। आप घर के लिए या फिर ऑफिस के लिए सलवार सूट तलाश रही हैं तो इसे चुनें। दुपट्टा के साथ ये सूट 1000 रु तक मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मुलमुल कॉटन सलवार सूट

पाकिस्तानी मुलमुल सलवार सूट बिना दुपट्टे के आता है। ये आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। आप हैवी स्लीव्स पहनना पसंद करती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। 

Image credits: Pinterest

सुहाग रात में दिखेंगी बोल्ड और ग्लैमरस, पहनें Komal Pandey से ब्लाउज

नहीं हटेंगी हबी की नजरें ! Wamiqa Gabbi से Blouse पहन ढाएं कहर

Kiss Day के दिन पिया पर चलाएं हॉटनेस का जादू, पहनें Chic Satin Outfit

IPS ऑफिसर तनुश्री के 6 साड़ी Look, पहनकर लगेंगी ब्यूटी विद ब्रेन लेडी