सुहाग रात में दिखेंगी बोल्ड और ग्लैमरस, पहनें Komal Pandey से ब्लाउज
Other Lifestyle Feb 12 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी एंड स्टोन वर्क ब्लाउज
फर्स्ट नाइट के लिए चाहिए कुछ खास और ट्रेंडी पीस तो पहनें इस तरह के ट्रेंडी और यूनिक स्ट्रैप वाली हैवी एंब्रॉयडरी, स्टोन वर्क वाली ब्लाउज पहन पिया को मदहोश करें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक विथ कट स्लीव
स्वीटहार्ट नेक आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप तरह के ट्रेंडी और खूबसूरत हैवी वर्क वाले ब्लाउज को स्वीट हार्ट नेक में बनवाएं और ब्लाउज को खूबसूरत लुक दें।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप नेक ब्लाउज विथ कट स्लीव
साड़ी चाहे कैसी भी हो, अगर ब्लाउज खूबसूरत हो तो साड़ी की शान बढ़ जाती है, इस तरह ब्लाउज में डीप नेक और कट स्लीव दें और पाएं बोल्ड लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
प्लंजिंग नेक और थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ ब्लाउज का ये डिजाइन आपकी साड़ी को एक अलग और खूबसूरत लुक देगी। ये ब्लाउज पहनने में खूब जचेगी और साड़ी की शान बढ़ाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज में तो आप बोल्ड और ब्यूटीफुल दिखेंगी ही साथ ही आपको इस अवतार में देख पतिदेव देखते रह जाएंगे, क्योंकि मिरर वर्क के काम के साथ खूबसूरत ब्लाउज स्टनिंग है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
स्वीट और सिंपल ब्लाउज लेकिन दिखना है बोल्ड और ब्यूटीफुल तो इस तरह के स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहन साड़ी या लहंगे में दिखें हुस्न परी।