IPS अधिकारी तनुश्री को ब्यूटी विद ब्रेन लेडी भी कहा जाता है। उनके साड़ी लुक भी खूब चर्चा में रहते हैं। प्रिंटेड कॉटन साड़ी में प्रिंटेड ब्लाउज गजब लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पहनें गोल्डन बॉर्डर साड़ी
गोल्डन बॉर्डर से सजी IPS अधिकारी तनुश्री की ऑरेंज साड़ी हर लड़की को शालीन लुक देगी। साड़ी के साथ लाइट ज्वेलरी और कंट्रास्ट प्रिंटेड ब्लाउज कमाल लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
लाल पार साड़ी
बंगालियों में फेमस और शुभ मानी जाने वाली लाल पार साड़ी भी ऑफिशियल मीट में संस्कारी लुक देती हैं। आप भी ऐसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2 कलर सिल्क साड़ी
तनुश्री के पास सिल्क साड़ियों का अच्छा कलेक्शन है। ब्लू और ब्लैक कलर की साड़ी में पोल्का डॉट डिजाइन है जो इसे खास बना रही है।
Image credits: instagram
Hindi
पहनें जॉर्जेट प्रिंटेड साड़ियां
सिंपल साड़ी में भी आईपीएस अधिकारी जलवा बिखेरती हैं। मल्टीकलर जॉर्जेट प्रिंटेड साड़ियां भी आपको कमाल लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पहनें महाराष्ट्रियन स्टाइल में साड़ी
नौवारी साड़ी को महाराष्ट्रियन स्टाइल में पहना जा सकता है। ऐसी साड़ियां आसानी से सिल्क फैब्रिक में मिल जाएंगी।