Hindi

नाराज BF का पिघल जाएगा गुस्सा! चुनें Nikki Sharma से 6 हेयरस्टाइल

Hindi

3 स्टेप कट में कर्ल हेयर

वन पीस ड्रेस के साथ आप 3 स्टेप कट में कर्ल हेयर करके फैशनेबल डीवा सी लगेंगी। आजकर कर्ल मशीन से घर में ही मिनटों में ऐसा लुक क्रिएट किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

2 ब्रेड हेयरस्टाइल लुक

आप बालों में एक नहीं बल्कि दो साइड में ब्रेड बनाकर सज सकती हैं। निक्की शर्मा का लुक भले ही बचपन में आपने अपनाया हो लेकिन जींस के साथ ये कमाल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

अपलिफ्ट बन

अगर आप वॉक के लिए जा रही हैं तो निक्की शर्मा की तरह बालों को सिंपल तरीके से अपलिफ्ट बन बनाकर रेडी करें। आपका लुक खिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बालों को करें कर्ल

हेयर एक्सेसरीज के साथ आप लंबे बालों को कर्ल करके भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ में  लंबे इयररिंग्स भी पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं सेंटर पार्ट बन

वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट्स तक में निक्की शर्मा के जैसे सेंटर पार्ट बन बना सकते हैं। ये दिखने में सोबर लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मिडिल पार्ट हेयर में बनाएं पोनीटेल

मिडिल पार्ट हेयर में आप पोनीटेल बनाकर ड्रेस लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। लंबे बालों में ऐसा लुक कमाल लगेगा।

Image credits: instagram

बढ़ जाएगी पार्टी की रौनक+शान, पैरों में सजाएं ये 6 स्टाइलिश फुटवियर

सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद पहनें Hina Khan सी 5 साड़ी

सितारों सा चमकेगा बदन, 50+ लेडीज चुनें सीक्विन Cream Suit

स्टाइल में लगेगा फैशन का तड़का, पहनें 7 कॉटन अंगरखा डिजाइनर कुर्ते