Hindi

बढ़ जाएगी पार्टी की रौनक+शान, पैरों में सजाएं ये 6 स्टाइलिश फुटवियर

Hindi

पैरों में सजाएं स्टाइलिश फुटवियर

हिल्स से ज्यादा इन दिनों फ्लैट स्टाइलिश फुटवियर काफी पसंद की जा रही है। शॉप्स पर इस तरह की फुटवियर कई डिजाइन और रंगों में मिल रही है। ये फुटवियर 150-200 रुपए में अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. सिल्वर-पिंक फ्लैट फुटवियर

सिल्वर-पिंक फ्लैट फुटवियर लुक वाइज काफी स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखती है। इस तरह की फुटवियर कई रंगों में अवेलेबल है, जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच कर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. गोल्डन स्टाइलिश फुटवियर

पार्टीज या फिर वेडिंग फंक्शन में गोल्डन स्टाइलिश फुटवियर कैरी की जा सकती हैं। गोल्डन के साथ डिफरेंट कलर मिक्स इस तरह की फुटवियर पैरों को खूबसूरत लुक देती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. जरी फ्लॉवर डिजाइन फुटवियर

जरी के फ्लॉवर और मोती लगी डिजाइन फुटवियर पार्टीज में पहनी जा सकती हैं। जरी वर्क वाली फ्लैट फुटवियर कई रंगों में शॉप्स पर अवेलेबल हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. मोती-कुंदन डिजाइन फुटवियर

मोती-कुंदन डिजाइन फुटवियर महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। ये डिफरेंट कलर्स और डिजाइन्स में भी मिल रही हैं। इस तरह की फ्लैट फुटवियर ऑफिस या पार्टी में कैरी की जा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. घुंघरू वाली फुटवियर

घुंघरू लगी फ्लैट फुटवियर का चलन इन दिनों काफी देखने को मिल रहा है। अलग-अलग कलर में अवेलेबल इस तरह की फुटवियर पार्टीज में गर्ल्स स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. कशीदाकारी डिजाइन फुटवियर

कशीदाकारी डिजाइन की फुटवियर भी काफी डिमांड में हैं। इस तरह की फुटवियर अलग-अलग डिजाइन में शॉप्स पर अवेलेबल हैं। साथ ही ये सस्ते दाम में मिल रही हैं।

Image credits: pinterest

सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद पहनें Hina Khan सी 5 साड़ी

सितारों सा चमकेगा बदन, 50+ लेडीज चुनें सीक्विन Cream Suit

स्टाइल में लगेगा फैशन का तड़का, पहनें 7 कॉटन अंगरखा डिजाइनर कुर्ते

हैवी बस्ट की गर्ल्स पर खूब खिलेगी,ट्राय करें Pranitha Subhash से ब्लाउज डिजाइंस