Hindi

सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद पहनें Hina Khan सी 5 साड़ी

Hindi

मल्टी कलर साड़ी

इसमें हिना खान ने मल्टी कलर साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ी आप भी ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं। यह आपको 1,000-1,500 रुपए के रेट में मिल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कढ़ाई वाली साड़ी

इस फोटो में हिना पीच कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इसमें हाथ से कढ़ाई की गई है। इसे उन्होंने हाई ज्वेल कॉलर ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शिफॉन साड़ी

हिना खान इसमें लाइट ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंट्स वाली शिफॉन साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

विंटेज साड़ी

हिना खान ने इसमें विंटेज साड़ी पहनी हुई है। इस लुक को उन्होंने काफी सिंपल रखा है। ऐसा लुक आप भी अपना सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको 1,500-2,500 रुपए के रेट में मिल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

इसमें हिना ने व्हाइट सीक्वेंस साड़ी पहनी है। अगर आप ऐसा कुछ कैरी करती हैं, तो आप इसमें काफी स्टाइलिश लगेंगी। इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स जरूर पहनें।

Image credits: Social Media

सितारों सा चमकेगा बदन, 50+ लेडीज चुनें सीक्विन Cream Suit

स्टाइल में लगेगा फैशन का तड़का, पहनें 7 कॉटन अंगरखा डिजाइनर कुर्ते

हैवी बस्ट की गर्ल्स पर खूब खिलेगी,ट्राय करें Pranitha Subhash से ब्लाउज डिजाइंस

भाभी भी देखकर करेंगी डिमांड ! भतीजी को बुआ पहनाएं 8 Gold Kada