Hindi

भाभी भी देखकर करेंगी डिमांड ! भतीजी को बुआ पहनाएं 8 Gold Kada

Hindi

बच्चों के लिए हाथ के कड़े

आप बुआ बन गई हैं और भतीजा-भतीजी को कुछ खास तोहफा देना चाहती हैं तो पायल-चेन या फिर हाय के हटकर गोल्ड कड़े गिफ्ट करें। ये भड़कीले लगने के साथ खूबसूरत लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नग स्टाइल गोल्ड कड़ा

5 ग्राम तक ऐसे नग वाले प्लेन गोल्ड कड़ा बनवा सकती हैं। इसे तो चूड़ी स्टाइल में बनवाया गया है। हालांकि आप इसे एडजस्टेबल पैटर्न पर चुनें ताकि बच्चे को पहनाते वक्त दिक्कत न हो। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चुनें एडजस्टबेल गोल्ड कड़ा

डबल लेयर पर ये गोल्ड बड़ा भतीजी की हाथ में बहुत प्यारे लगेंगे। ऐसे कड़े मजबूत लॉक और डिजाइन के साथ आते हैं। आप चाहे तो आईबॉल या फिर घुंघरू वर्क पर भी इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

काले मोती वाले सोने के कड़े

ज्यादा महंगे कड़े खरीदने के लिए बजट अलॉउ नहीं कर रहा है तो आप काले मोती पर ये गोल्ड कड़ा खरीदें। इसे सोने के तारों से तैयार किया जाता है जो 22K Gold Kada के मुकाबले सस्ता पड़ता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटे बच्चों के लिए सोने का कड़ा

छोटे बच्चों के लिए बॉल वर्क पर ऐसे सोने के कड़े बेहतर रहते हैं। ये भड़कीले लगने के साथ कंफर्टेबल भी होते हैं। हालांकि ऐसे गोल्ड कड़ा खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बेबी गर्ल के लिए गोल्ड कड़ा

काले मोती और गजानन डिजाइन गोल्ड कड़ा बच्चियों के हाथ में ज्यादा प्यारे लगते हैं। ये 4 ग्राम तक आराम से बन जायेंगे। बनवाना नहीं चाहती हैं तो ज्वेलरी शॉप पर इसकी ढेरों वैरायट देखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन गोल्ड कड़ा लड़कियों के लिए

फोटो में मल्टीलेयर चू़ड़ी के आकार पर गोल्ड कड़ा दिखाए गए हैं। जो बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। आपको पैसों की टेंशन नहीं है तो भतीजी को ये गिफ्ट करें। 

Image credits: Pinterest

सोने सा खरा होगा प्यार, तोहफे में दें 24K टेंपल मंगलसूत्र!

कसके चूम लेंगी सजनी, जब Kiss Day पर देंगे 6 गोल्ड ज्वेलरी For ड्रेस

दुल्हन पर अटक जाएगी दूल्हे की नजर, पहनें Kriti Sanon से हैवी इयरिंग्स

44+ में कर रही हैं डेट, तो वैलेंटाइन डे पर पहनें श्वेता तिवारी सी 8 वेस्टर्न ड्रेस