Hindi

दुल्हन पर अटक जाएगी दूल्हे की नजर, पहनें Kriti Sanon से हैवी इयरिंग्स

Hindi

कृति सेनन से हैवी इयरिंग्स

दुल्हन यदि अपनी खूबसूरती को और बढ़ाना चाहती है तो वो कृति सेनन के इयरिंग्स डिजाइन से आइडियाज ले सकती हैं। कृति के हैवी इयरिंग्स दुल्हन पर खूब जचेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

1. मीनाकारी इयरिंग्स

लहंगा या फिर सुहाग के जोड़े के साथ दुल्हन मीनाकारी इयरिंग्स भी स्टाइल कर सकती हैं। लाल-सिल्वर डिजाइनर इयरिंग्स दुल्हन अपने जोड़े के हिसाब से पहनें और स्टाइल को नया लुक दें।

Image credits: instagram
Hindi

2. हैवी इयरिंग्स

शादी में तो हैवी इयरिंग्स ही बेस्ट लुक लेते हैं। दुल्हन लहंगा के साथ कृति सेनन जैसे हैवी गोल्डन इयरिंग्स भी पहन सकती है। ऐसे इयरिंग्स मार्केट में सस्ते दाम में भी मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

3. मोती लगे इयरिंग्स

मोती लगे मीनाकारी इयरिंग्स भी दुल्हन के लुक में चार चांद लगा सकते हैं। इस तरह के इयरिंग्स आप अपने वेडिंग आउटफिट के साथ मैच करके स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. डबल चांद वाले इयरिंग्स

कई बार दुल्हन वेडिंग है कुछ खास और हैवी इयरिंग्स पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में वे डबल चांद और गोल्डन मोती लगे इयरिंग्स पहन सकती है। ऐसे इयरिंग्स डिफरेंट कलर्स में अवेलेबल हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. कुंदन इयरिंग्स

यदि दुल्हन ज्यादा हैवी इयरिंग्स नहीं कैरी करना चाहती हैं तो उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। वे कृति सेनन से लाइट वेट कुंदन इयरिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। इससे भी लुक ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

6. फ्लावर इयरिंग्स

वेडिंग रिसेप्शन में दुल्हन कृति सेनन से फ्लॉवर और लंबी चैन वाले इयरिंग्स पहन सकती हैं। ऐसे इयरिंग्स वेडिंग गाउन के साथ स्टाइल कर आप महफिल में छा जाएंगी। 

Image credits: instagram

44+ में कर रही हैं डेट, तो वैलेंटाइन डे पर पहनें श्वेता तिवारी सी 8 वेस्टर्न ड्रेस

₹1000 में स्टाइल+सादगी का संगम, चिकनकारी साड़ी देगी रॉयल टच

BF देखकर हो जाएगा क्लीन बोल्ड! Kiss Day में चुनें 6 रोमांटिक Outfits

Hair को देगी नई चमकवाली जिंदगी, कचड़ा समझकर ना फेंके केले के छिलके