Hindi

Hair को देगी नई चमकवाली जिंदगी, कचड़ा समझकर ना फेंके केले के छिलके

Hindi

केले का छिलका और दही हेयरमास्क

दही के साथ केले का छिलका पीस लें। फिर इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। फिर पेस्ट को पूरे बालों में लगाएं और हल्का मसाज करने के बाद बांध लें। 40 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें। 

Image credits: Freepik
Hindi

केला और एलोवेरा हेयर मास्क

केला को छिलके समेत पीस लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल, एक  चम्मच नारियल तेल मिलाएं। फिर इसे बालों की जड़ों में लगाएं। 50 मिनट बाद धो लें। यह बालों के हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है ।

Image credits: Pinterest
Hindi

केला और नींबू हेयर मास्क

छिलके को अच्छी तरह पीस लें। आप चाहें तो पूरा केला भी ले सकते हैं। इसमें 2 चम्मच नींबू का रस, ऑलिव ऑयल मिलाएं। स्कैल्प पर लगाएं। इससे ड्रैंड्रफ बालों से छूमंतर हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

केला और नारियल दूध हेयर मास्क

एक केला को नारियल के दूध में पीस लें। फिर इसमें शहद डालें। मिश्रण को बालों पर लगाएं। 30-40 मिनट बाद शैम्पू कर लें।बालों को डीप कंडीशन करता है और ड्रायनेस दूर करता है।

Image credits: social media
Hindi

केला और मेथी हेयर मास्क

पूरा एक केला लें फिर रात में भिगोई हुई मेथी के साथ इसे पीस लें। इसमें एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल डालें। इसे बालों की जड़ों में लगाएं। इससे बालों का टूटना रूक जाएगा।

Image credits: Pinterest

Office+ससुराल में पहनें 9 सूट, ससुर भी गाएंगे बहु के गुणगान

Kiss Day: किस डे पर बनेगा पतिदेव का मूड ! पहनें 7 Fancy Saree Design

कंधों से नहीं गिरेगा ब्लाउज, बेस्ट फिटिंग देंगे डोरी डिजाइन

Nice लगेगी New कुर्ती, ऑफिस के लिए ग्रेसफुल ये 7 नेकलाइन