कंधों से नहीं गिरेगा ब्लाउज, बेस्ट फिटिंग देंगे डोरी डिजाइन
Other Lifestyle Feb 12 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
ब्लाउज के 7 डोरी डिजाइन
अगर ब्लाउज के कंधे बार-बार फिसल जाते हैं तो आप डोरी डिजाइन के साथ परफेक्ट फिटिंग और सुंदरता बढ़ा सकती हैं। इन 7 डोरी डिजाइन को ब्लाउज में लगवा कर आप लुक एन्हैंस कर सकती है।
Image credits: social media
Hindi
क्रिस-क्रॉस डोरी डिजाइन
अगर आप एंब्रायडर्ड लहंगा पहन रही है तो इस तरह से शेप में क्रिस-क्रॉस डोरी डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें चाहें तो मिरर वर्क और बीड लगवा कर ब्लाउज की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रायंगल स्टाइल सिंगल डोरी ब्लाउज
सिंगल डोरी डिजाइन हमेशा चलन में रहती है। आप फैंसी स्टाइल के लिए पीछे शेप चेंज करके ऐसा ट्रायंगल स्टाइल बैक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें सिंगल डोरी से लुक को इंहेंस करें।
Image credits: pinterest
Hindi
बटरफ्लाई कट डोरी ब्लाउज
अगर आप ब्लाउज में डिजाइनर लुक चाहती हैं तो इस तरह से बटरफ्लाई कट ब्लाउज बनवाकर ऊपर की तरफ डोरी लगवा सकती हैं। ये आपको बेस्ट फिटिंग देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर नेक अपर डोरी डिजाइन
अगर फुल बैकलेस ब्लाउज बनवा रही हैं तो बेस्ट फिटिंग के लिए ऐसी स्क्वायर नेक अपर डोरी डिजाइन चुनें। इससे कंधों को परफेक्ट फिटिंग मिलेगी और ब्लाउज की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन
आप चाहें तो सिंगल डोरी डिजाइन को छोड़कर ऐसी डबल डोरी डिजाइन का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें सुंदर टैसल ब्लाउज के लुक को इंहैंस करेगा। साथ ही ये आपको स्टाइलिश बना देगा।
Image credits: social media
Hindi
कलरफुल लटकन डोरी ब्लाउज
स्मार्ट लुक चाहती हैं तो ब्लाउज के ऐसे कलरफुल लटकन डोरी ब्लाउज लगवा सकती हैं और ऊपर की तरफ डोरी लगवा लें। कॉटन की साड़ियों पर ऐसे डोरी ब्लाउज शानदार लगते हैं।