हुस्न लगेगा तौबा-तौबा,ट्राय करें ये 7 स्टनिंग कॉर्सेट ड्रेसेस
Other Lifestyle Feb 12 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:.pinterest
Hindi
रेड सैटिन कॉर्सेट गाउन
अगर आप क्लासिक वैलेंटाइन लुक चाहती हैं, तो रेड सैटिन कॉर्सेट गाउन बेस्ट रहेगा। इसका स्मूद और शाइनी टेक्सचर आपको एक एलिगेंट और रोमांटिक लुक देगा।
Image credits: .pinterest
Hindi
हॉट रेड स्लिट कट कॉर्सेट ड्रेस
अगर आप बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो रेड स्लिट कॉर्सेट ड्रेस परफेक्ट है! ये पार्टी, डेट नाइट या वैलेंटाइन क्लब आउटिंग के लिए बेस्ट चॉइस है। इसे रेड लिपस्टिक के साथ पेयर करें।
Image credits: .pinterest
Hindi
ब्लैक लैस-अप बॉडीकॉन कॉर्सेट ड्रेस
ब्लैक हमेशा एक सेंसुअस और क्लासी लुक देता है। इस तरह का बॉडीकॉन कॉर्सेट ड्रेस सेक्सी और स्टाइलिश लगेगी। इसे रेड हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रीम साटन कॉर्सेट साड़ी
अगर आप ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो क्रीम साटन कॉर्सेट ड्रेस जिसमें पर्ल या राइनस्टोन डीटेलिंग हो, एक ड्रीमी ऑप्शन होगा। इसे सिल्वर ज्वेलरी और ग्लॉसी मेकअप के साथ पेयर करें।
Image credits: rhea kapoor/instagram
Hindi
फ्लोरल एंब्रॉयडरी कॉर्सेट ड्रेस
वैलेंटाइन डे के लिए ये आप खूबसूरत कॉर्सेट ड्रेस अपने क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं। ये ड्रेस डेट नाइट या डिनर आउटिंग के लिए एक खूबसूरत ऑप्शन होगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिटेंड एंब्रॉयडरी पर्पल कोसेट ड्रेस
अगर आप को थोड़ा सा कोसेट में ड्रामा चाहिए तो फिर आप खुशी कपूर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। प्रिटेंड एंब्रॉयडरी से सजे कोसेट यंग गर्ल पर परफेक्ट लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
कॉफी कलर कोसेट शॉर्ट ड्रेस
अगर आप लॉन्ग ड्रेस नहीं पहनना चाहती हैं। तो कॉफी कलर के कोसेट शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। आपके बोल्ड लुक को देखकर बीएफ की सांसे फूल जाएगी।