Hindi

Valentine Day पर ऋषिकेश का है प्लान, तो इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर

Hindi

जानकी सेतु

लक्ष्मण झूला और राम झूला के बाद से अब ऋषिकेश में जानकी सेतु लोगों का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है। यहां से गंगा नदी का काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

Image credits: Social Media
Hindi

त्रिवेणी घाट

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश के पॉपुलर घटों में से एक है। यहां पर हर शाम गंगा आरती होती है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वशिष्ठ गुफा आश्रम

वशिष्ठ गुफा आश्रम, ऋषिकेश से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर है। यहां पर महर्षि वशिष्ठ ने तपस्या की थी। अगर आपको शांति की तलाश है, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।

Image credits: Social Media
Hindi

बीटल्स आश्रम

ऋषिकेश में घूमने के लिए बीटल्स आश्रम बेस्ट है। इस आश्रम को साल 1960 में ब्रिटिश बैंड 'बीटल्स' के कारण पॉपुलर हुआ था। यहां की ग्रैफिटी आर्ट लोगों को खूब पसंद आती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हॉट वॉटर स्प्रिंग

हॉट वॉटर स्प्रिंग ऋषिकेश में रघुनाथ मंदिर के पास है। जानकारी के मुताबिक इस कुंड में भगवान राम ने डुबकी लगाई थी। इस वजह से इस कुंड को हॉट वॉटर स्प्रिंग कहा जाता है।

Image credits: Social Media

घर के लिए शुभ नहीं अशुभ होते हैं ये पौधे, होता है अपशकुन

Hug Day 2025: दूर होकर भी होगा पास होने का एहसास, पार्टनर को भेजें Love Shayari

चमक के आगे जूलरी पड़ेगी फीकी, पहनें Mirror Work Suit के ट्रेंडी डिजाइन

घर के वारिस को दें सूर्य देव से जुड़ा नाम, सूर्य की तरह चमकेगा बेटा