Hindi

चमक के आगे जूलरी पड़ेगी फीकी, पहनें Mirror Work Suit के ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

मिरर वर्क अनारकली सूट

अनारकली सूट लड़कियों को खूब पसंद होता है, वहीं अगर इसमें ट्रेंडी और स्टनिंग डिजाइन मिल जाए तो क्या कहना। आप इस तरह के मिरर वर्क वाले अनारकली सूट अपने लिए जरूर लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी-नेक मिरर वर्क सूट विथ फुल स्लीव

वी-नेक और फुल स्लीव में आने वाली ये मिरर वर्क सूट दिखने में ही नहीं पहनने में भी बहुत खूबसूरत है, इसे आप ऑफिस या पूजा के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल मिरर वर्क सूट

पाकिस्तानी ड्रामा ही नहीं पाकिस्तानी सूट भी लड़कियों के बीच ट्रेंड में है, ऐसे में आप इस तरह के मिरर के काम वाले सूट अपने लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी मिरर वर्क सूट

चिकनकारी सूट का जमाना अभी गया नहीं है, ऐसे में आप इस तरह चिकनकारी सूट में मिरर वर्क का काम या एंब्रॉयडरी डिजाइन ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क शरार सूट

शरारा सूट में भी आपको मिरर वर्क का काम मिल जाएगा, वैसे तो ये सूट प्लेन है, लेकिन इसमें हुए मिरर के काम ने इस हैवी लुक दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गाउन स्टाइल मिरर वर्क सूट

गाउन स्टाइल इस खूबसूरत गोल्डन सूट को आप शादी-पार्टी पूजा या दूसरे इवेंट में पहन सकती हैं, इस सूट कसे ज्यादा इसके दुपट्टे में मिरर का काम हुआ है।

Image credits: Pinterest

घर के वारिस को दें सूर्य देव से जुड़ा नाम, सूर्य की तरह चमकेगा बेटा

सिर्फ कपड़े ही नहीं, ये हेयरस्टाइल्स बनाएंगी आपकी बिटिया को प्रिंसेस!

लंबे फेस को मिलेगा ट्रेंडी Look, चुनें Nushrratt Bharuccha से Earrings

क्या आप भी रोजाना लगाती हैं मुल्तानी मिट्टी, जानें इसके नुकसान