Hindi

सिर्फ कपड़े ही नहीं, ये हेयरस्टाइल्स बनाएंगी आपकी बिटिया को प्रिंसेस!

Hindi

डबल बन हेयरस्टाइल

बेटी को क्यूट लुक देना चाहते हैं, तो बेबी देवी की तरह सिंपल और स्वीट डबल बन बनाएं। इससे बाल सेट रहेंगे और बेटी को प्यारा लुक भी मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नन्ही परी के लिए देखें हेयरस्टाइल

छोटे बच्चों के बाल अक्सर छोटे होने के कारण लोग ऐसे ही बालों को रबर बैंड से बांधकर फिक्स कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपकी लाडली के छोटे बालों के लिए भी हेयरस्टाइल लाए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टॉप बन विथ फ्रेंट ब्रेड

बेटी के बाल थोड़े बड़े हैं, तो ऐसे सामने से ब्रेड बनाते हुए पीछे के बालों को समेटकर बन बना लें, ये आपके लाड़ली के बालों पर खूब जचेंगे और सुंदर लुक भी मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेडेड हेयरस्टाइल

बालों में एक नहीं कई तरह से ब्रेड बानकर या गूधकर अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं, ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल आपकी बेटी के एथनिक आउटफिट के साथ खूब जचेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रिस क्रॉस हेयरस्टाइल

बालों को देना है प्यारा और सुंदर लुक साथ ही अच्छे से बांधना भी है, तो इस तरह बालों में क्रिस-क्रॉस भी बना सकती हैं, जो बालों पर खूब जचेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट ओपन ब्रेडेड हेयरस्टाइल

देवी बासु की तरह आप अपनी बेटी के बालों में ऐसे चोटी बनाकर सामने से बालों को खुला रख सकती हैं, बालों में छोटे-छोटे क्लीप और रबरबैंड प्यारे लगेंगे।

Image credits: Instagram

लंबे फेस को मिलेगा ट्रेंडी Look, चुनें Nushrratt Bharuccha से Earrings

क्या आप भी रोजाना लगाती हैं मुल्तानी मिट्टी, जानें इसके नुकसान

सीने से लगाकर रखेंगे बलमा, Hug Day पर पहनें Jannat Zubair सी 8 ड्रेस

चमकती रंगत ज्वेलरी की चमक कर देगी फीकी! चुनें गोरी मैम से 6 Dress