Hindi

सीने से लगाकर रखेंगे बलमा, Hug Day पर पहनें Jannat Zubair सी 8 ड्रेस

Hindi

ब्लेजर स्टाइल शॉर्ट ड्रेस

हग डे पर अगर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहती हैं और चाहती है कि वह आपको जोर से गले लगा लें। तो जन्नत की तरह आप रस्ट ग्रीन कलर की कॉलर वाली शॉर्ट मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड वेलवेट ड्रेस

लाल रंग प्यार का रंग होता है। ऐसे में हग डे के मौके पर आप रेड कलर की प्लेन वेलवेट की स्ट्रैपी ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ हाई हील्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

पिंक फैब्रिक में आप रफल डिजाइन की वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस भी चुन सकती है। इसके साथ हैंड ग्लव्स पहने और बालों में हाई बन बनकर एकदम बोल्ड लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक फ्लोरल डिजाइन ड्रेस

जन्नत जुबेर का यह लुक भी आपको क्यूट और ट्रेंडी लुक देगा। उन्होंने ब्लैक कलर की फ्लोरल मिडी ड्रेस कैरी की है। जिसमें अप्पर पोर्शन प्लेन है और चेन डिजाइन की स्ट्रैप शोल्डर पर दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन ड्रेस

हग डे पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए आप इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट हाई थाई स्लिट स्ट्रैपी ड्रेस चुन सकती हैं। इसके साथ हाई बन बनाएं और हाई हील्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिमरी ड्रेस

हग डे पर अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी नाइट पार्टी या क्लब में जा रही हैं, तो रेड सीक्वेंस की बॉडीकॉन हाई-थाई स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक एकदम कमाल लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक रफल बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप जन्नत जुबैर की तरह स्लिम ट्रिम हैं, तो अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए पिंक कलर की नेट की रफल डिजाइन स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस हग डे के मौके पर पहनें।

Image credits: Instagram

चमकती रंगत ज्वेलरी की चमक कर देगी फीकी! चुनें गोरी मैम से 6 Dress

एक हार 3 फायदे ! चेन-मंगलसूत्र की कमी पूरा करेगा मयूर Gold Necklace

मोटी जांघे भी दिखने लगेंगी Slim, शरारा छोड़ चुनें 6 गरारा सूट सेट

हीरे से भी ज्यादा शाइनिंग ! इन 8 Silver Bracelet से सजाएं हाथ