Hindi

एक हार 3 फायदे ! चेन-मंगलसूत्र की कमी पूरा करेगा मयूर Gold Necklace

Hindi

मयूर गोल्ड नेकलेस

सोने का हार लगभग हर महिला के पास होता है लेकिन आजकल ट्रेडिशनल से हटकर मयूर गोल्ड नेकलेस पसंद किया जा रहा है। वैसे तो ये काफी महंग होगा पर आपके लिए हम कुछ डिजाइन लाये हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिकॉक लॉकेट वाला हार

गोल्ड चेन के साथ आप मोरपंख और मयूर गोल्ड लॉकेट खरीदें। इसे पहनने के बाद किसी अन्य ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये मजबूती के साथ सॉलिड पैटर्न पर आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोने का पतला हार

2 ग्राम में मयूर लॉकेट के साथ ऐसा हार बन जायेगा। ये ऑफिस और डेलीवियर के लिए बेस्ट है। आप चाहे तो मुंह दिखाई में बहू को ये तोहफा दे सकती हैं। जो बजट+ फैशन दोनों में फिट रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

3 ग्राम गोल्ड नेकलेस

नग वर्क मयूर लॉकेट पतली से चेन के साथ लॉक किया गया है। इसे खरीदना थोड़ा कठिन होगा हालांकि इसे कस्टमाइज करवाया जा सकता है। 3-5 ग्राम में सुनार से इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड चेन विद लॉकेट

फोटो में पतली से गोल्ड चेन संग डायमंड मयूर लॉकेट जोड़ा गया है। बजट अलाऊ नहीं कर रहा है तो इसे खरीद सकती हैं। आप हीरे की बजाय जिरकॉन या क्यूबिक लॉकेट चुनें।

Image credits: social media
Hindi

कृष्ण बांसुरी वाला सोने का हार

मोर पंख से हटकर कृष्ण बांसुरी वाली गोल्ड चेन बहू को मुंह दिखाई के तोहफे में दें। ये 10 ग्राम में बन जायेगी। फोटो में काले मोती भी पड़े हैं जो हार संग मंगलसूत्र की कमी पूरी करेगी।

Image credits: social media
Hindi

गले के लिए हल्का हार

ज्यादा भारी भरकम ज्वेलरी पसंद नहीं करती हैं तो हल्की गोल्ड चेन संग स्टोन वाला मयूर पैडेंट एड कराएं। ये हर साड़ी को फैशनेबल बना देगा। सोने नहीं खरीद सकती तो ड्यूप चुनें।

Image credits: social media

मोटी जांघे भी दिखने लगेंगी Slim, शरारा छोड़ चुनें 6 गरारा सूट सेट

हीरे से भी ज्यादा शाइनिंग ! इन 8 Silver Bracelet से सजाएं हाथ

गुलाबी-पीला छोड़िए, दुल्हन के लिए लाल लहंगे के 8 बेस्ट डिजाइंस

खाने पर घर आई नई दुल्हन को दें Chikankari Kurta, देखते ही बोलेगी Wow!