Hindi

हीरे से भी ज्यादा शाइनिंग ! इन 8 Silver Bracelet से सजाएं हाथ

Hindi

सिल्वर कड़ा डिजाइन

सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। गोल्ड ज्वेलरी बनवाना हर किसी के बजट में नहीं है। ऐसे में आप खुद के लिए चांदी का कड़ा खरीद सकती हैं जो एस्थेटिक लगने के साथ कूल दिखेगी।

Image credits: insta
Hindi

हार्ट शेप ब्रेसलेट

जिरकॉन+सिल्वर सॉलिड पर तैयार ये हार्ट शेप ब्रेसलेट 1000 रु तक मिल जायेगा। आप डेलीवियर के लिए कुछ ढूंढ रही हैं ते बढ़िया विकल्प है। ये चेन पैटर्न पर है चाहे तो हुक में बनवाएं।

Image credits: insta
Hindi

पिंक स्टोन चांदी का ब्रेसलेट

पिंक स्टोन वाला ये चांदी का ब्रेसलेट मॉर्डन लुक दे रहा है। आप मिनिमल से हटकर कुछ अलग और क्लासी चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन स्टोर्स पर ये आपको बजट के अनुसार मिल जायेगा।

Image credits: insta
Hindi

चेन वाला सिल्वर ब्रेसलेट

फ्लोरल वर्क पर ये चेन ब्रेसलेट मिनिमल ड्रेस के साथ वियर किया जा सकता है। आप मजबूत चाहती हैं तो चेन की बजाय पट्टी लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

चूड़ी स्टाइल कड़ा ब्रेसलेट

कड़ा ब्रेसलेट बहुत हैवी लुक देता है। आप चूड़ी-कंगन से बचना चाहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। सुनार की दुकान पर ऐसे ब्रेसलेट आप 2 हजार तक इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

एडजस्टेबल सिल्वर ब्रेसलेट

एडजेस्टबल सिल्वर ब्रेसलेट यंग और मैरिड हर महिला के ऊपर अच्छा लगेगा। आप इसे स्टोन के साथ खरीद सकती हैं। सोबर+स्टाइलिश लुक के लिए ये बेस्ट कॉम्बिनेशन है। 

Image credits: insta
Hindi

लेयर सिल्वर ब्रेसलेट

जिरकॉन नग पर ये सिल्वर ब्रेसलेट थोड़ा भड़कीला लुक दे रहा है। आप लेयर पैटर्न पर इस तरह का कड़ा भी बनवा सकती है। ये चूड़ी और प्लेन दोनों तरह से कलाई की शोभा बढ़ाएगा। 

Image credits: insta

गुलाबी-पीला छोड़िए, दुल्हन के लिए लाल लहंगे के 8 बेस्ट डिजाइंस

खाने पर घर आई नई दुल्हन को दें Chikankari Kurta, देखते ही बोलेगी Wow!

Office में बनेंगी सबकी क्रश! Valentine Day पर पहनें खुशी कपूर सी ड्रेस

लहंगा-सूट हुआ पुराना शादी में पहनें शरवरी-परिणीति से Indo-Western