खाने पर घर आई नई दुल्हन को दें Chikankari Kurta, देखते ही बोलेगी Wow!
Other Lifestyle Feb 11 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
कॉटन चिकन सूट
गर्मियों में कंफर्टेबल कपड़े पहनना चाहते हैं, तो इ, तरह के कॉटम चिकन सूट आपको अट्रेक्टीव लुक के साथ-साथ कंफर्टेबल भी फील कराएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड चिकन सूट
फ्लेयर्ड चिकन सूट भी लड़कियों में काफी चली, यदि आप इसमें अच्छे कलर और क्वालिटी लेंगे, तो ये आपके ऊपर भी खूब जचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
डाई चिकन कुर्ता
प्लेन और सिंपल सिंगल कलर के कुर्ता नहीं चाहिए, तो ऐसे डाई कलर में चिकन सूट आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिकन कुर्ता विथ प्लाजो
अक्सर चिकन कारी सूट को लोग कुर्ता बस खरीद लेते हैं, लेकन आपको परफेक्ट लखनवी लुक चाहिए, तो ऐसे प्लाजो के साथ कुर्ता को पेयर करें अच्छा लुक आएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग लेंथ चिकनकारी सूट
शॉर्ट से ज्यादा आजकल लॉन्ग लेंथ के चिकनकारी कुर्ता को पसंद किया जा रहा है, इस तरह के लाइड और न्यूड शेड के चिकनकारी सूट देने लेने और ऑफिस के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लखनवी चिकन सूट
लखनवी चिकन सूट के इश डिजाइन में आपको फ्लेयर्ड कुर्ता, दुपट्टा और बॉटम में पेंट मिलेगा, जो आपके एथनिक लुक को कंप्लीट करेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
की-होल चिकनसूट विथ प्लाजो एंड दुपट्टा
की-होल चिकनकारी सूट में हैवी चिकन वर्क के साथ-साथ आपको बॉटम और दुपट्टा का सेट मिलेगा, जिसे आप दूसरे कुर्ती के साथ भी पेयर कर सकते हैं।