प्लेन और चमकदार साड़ी टॉल गर्ल पर काफी खूबसूरत लगेगी। शादी या नाइट पार्टी के दौरान आप इसतरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। खुले बाल और ग्लॉसी मेकअप चुन सकती हैं।
Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi
लेवेंडर व्हाइट सीक्वेंस वर्क साड़ी
लैवेंडर कलर की साड़ी हर रंग की लड़कियों पर गॉर्जियस लगती है। इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रखकर आप एक यूनिक लुक फंक्शन में क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi
येलो साड़ी विद ब्लैक शेड्स
वाणी कपूर की तरह आप भी लाइटवेट साड़ी अपने वार्डरोब में रखें। येलो साड़ी पर ब्लैक शेड्स काफी प्यारा लग रहा है।ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को स्टाइल करके बोल्ड लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi
गोल्डन साटन साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज
गोल्डन प्लेन साड़ी के साथ वाणी कपूर ने सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। साड़ी की सुंदरता में ब्लाउज इजाफा कर रहा है। आप भी वाणी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। खुले बाल और सटल मेकअप रखें।
Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi
हैवी वर्क साड़ी
अगर आपको रॉयल लुक की तलाश है तो फिर इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें। हैवी वर्क साड़ी के साथ आप एक्ट्रेस की तरह ब्लाउज जोड़ें।
Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi
चिकनकारी वर्क साड़ी
चिकनकारी वर्क साड़ी का ट्रेंड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप इसे पहनकर एक क्लासिक लुक पा सकती हैं। वाणी की तरह व्हाइट चिकनकारी साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi
येलो ऑर्गेंजा साड़ी
वाणी ने येलो ऑर्गेंजा साड़ी पर जरी वर्क के साथ एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज पहना है। यह साड़ी लंबी महिलाओं के लिए एक फ्रेश और वाइब्रेंट विकल्प है।
Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी
वाणी ने ब्लैक जॉर्जेट साड़ी को हैल्टर नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना है, जिसमें लेस बॉर्डर की डिटेलिंग है। यह लुक लंबी महिलाओं के लिए परफेक्ट है।