Hindi

देना ही है तो घर की बहू को दें गोल्ड हैवी नेकलेस, पूरा खानदान लेगा नाम

Hindi

रानी हार

अपनी बहूरानी को दें सोने का हैवी हार, जिसे पहन कर नई नवेली दुल्हन किसी महरानी से कम नहीं लगेगी।  

Image credits: pinterest
Hindi

नौलखा हार

बड़ी बहू को मुंह दिखाई में सोने का हैवी हार दें, जिसे देखकर पूरे खानदान की आंखें खुली रह जाएगी। इससे पहनने के बाद बहूरानी शहजादी लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लड़ी हार

मुंह दिखाई पर जब सास बहू रानी को ऐसी लड़ी वाली हार गिफ्ट करें तो दुल्हन पहले दिन से ही आर्दश बहू बन जाएगी। सास का प्यार देख हर कहना मानेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लेटेस्ट मोती हार

ये दिखने में नींबू का फल वाला लॉकेट बेहद यूनिक पीस लग रहा। आप अपनी बहू को ऐसी यूनिक हार गिफ्ट करें, इससे देखकर पूरा खानदान कहेगा वाह, सास हो तो ऐसी।

Image credits: pinterest
Hindi

सॉलिड हैवी हार

ये हार अक्सर खानदानी हार की गिनती में आता है। इसे पहनने के बाद घर की दुल्हन बेहद सुदंर और संस्कारी लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

खूबसूरत 3 मंजिला हार

अपनी बहू को दें खूबसूरत और हैवी तीन मंजिला हार। इसे पहन कर जब आपकी बहू घर से बाहर निकलेगी तो किसी महलों की रानी से कम नजर नहीं आएंगी। इसमें चोकर और लटकन दोनों डिजाइन शामिल है।

Image credits: pinterest

मोहल्ले की लगेंगी टॉप बहुरानी, पहनें वाणी कपूर सी 9 साड़ी

मॉडर्न बहू का संस्कारी फैशन ! पहनें Anupamaa की काव्या सी Saree Design

आस-पड़ोस की निगाहें रहेंगी आपके घर पर, ट्रेंडी कुशन कवर से सजाएं रूम

जींस शर्ट नहीं दोस्त की शादी पर पहनें कुर्ता पजामा, छा जाएंगे आप