लहंगा-सूट हुआ पुराना शादी में पहनें शरवरी-परिणीति से Indo-Western
Other Lifestyle Feb 11 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:instagram
Hindi
साटन इंडोवेस्टेर्न
शरवरी की तरह खूबसूरत और ग्लैमरस के लिए इस तरह के साटन ड्रेप्ड इंडोवेस्टर्न आउटफिट आपके भाई के शादी के लिए परफेक्ट आउटफिट होगी।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी स्टाइल इंडोवेस्टर्न
चित्रांगदा की तरह चाहिए ब्यूटीफुल लुक तो संस्कारी बहू देवर की शादी में पहनें साड़ी स्टाइल इंडोवेस्टर्न ड्रेस।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क इंडोवेस्टर्न
सिल्क इंडोवेस्टर्न की ये डिजाइन इतनी ग्लैमरस और क्लासी है कि ये 4 साल बाद भी नई और अच्छी लगेगी। इस इंडो वेस्टर्न का ब्लाउज बेहद खूबसूरत है, जिसे आप साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लिट इंडो वेस्टर्न
स्लिट इंडो वेस्टर्न तो आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे आउटफिट संगित, रिसेप्सन और कॉकटेल के लिए परफेक्ट आउटफिट है।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट इंडो वेस्टर्न आउटफिट
मोस्ट ट्रेंडी और यूनिक इंडो वेस्टर्न आउटफिट की बात करें तो ये वेलवेट इंडो वेस्टर्न है, जिसमें आपको टॉप में कैप और ब्लाउज मिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
शरारा स्टाइल इंडो वेस्टर्न विथ जैकेट
संगीत महंदी के लिए ये आउटफिट बेहद खूबसूरत और परफेक्ट चॉइस हो सकती है, शरारा स्टाइल बॉटम और ब्लाउज पैटर्न के साथ टॉप में श्रग भी मिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल एंड प्रिंटेड इंडो वेस्टर्न
वेडिंग में प्रॉपर समर वाइब चाहिए, तो ये प्रिंटेड इंडो वेस्टर्न आउटफिट आपके लुक को और ज्यादा कूल और क्लासी बना देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी ब्राइडल इंडोवेस्टर्न
खुद की शादी के लिए हो या भाई शादी ऐसे डिजाइन हैवी ब्राइडल लहंगा के आगे आपके गोल्ड डायमंड के जूलरी भी पड़ेंगे फीके।