Hindi

मोटी जांघे भी दिखने लगेंगी Slim, शरारा छोड़ चुनें 6 गरारा सूट सेट

Hindi

स्ट्रिप सूट के साथ गरारा सेट

अगर आपके पास स्ट्रिप वाला सूट है तो आप उसके साथ प्लेन गरारा सेट पहनकर मोटी जांघों को भी स्लिम दिखा सकती हैं। शरारा छोड़कर अपनी वॉर्डरोब में गरारा सेट रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें एंब्रॉयडरी गरारा सेट

आपको सिर्फ प्लेन नहीं एंब्रायडरी गरारा सेट भी आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे गरारा सेट 2000 तक की रेंज में मार्केट में अवेलेबल है।

Image credits: pinterest
Hindi

बांधनी प्रिंट कुर्ती के साथ गरारा

अगर आपके पास बांधनी प्रिंट की कुर्ती है तो उसके साथ सलवार या पैंट पहनने की बजाय गरारा सेट पहनें। प्लेन गरारा सेट भी आपके लुक को बदल कर रख देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें मल्टीलेयर गरारा सेट

गरारा सेट के साथ अपने फैशनेबल लुक को बढ़ाना चाहती हैं तो मल्टीलेयर एंब्रॉयडरी गरारा चुनें। ऐसे गरारा सेट में 2 से 4 लेयर होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें फ्लोरल प्रिंट गरारा

आप चाहे तो फ्लोरल प्रिंट वाला गरारा सेट दर्जी से भी सिलवा सकती हैं। ऐसे सेट के साथ फ्लोरल प्रिंट की मैचिंग कुर्ती पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

गरारा सेट में गोटा पट्टी वर्क

गरारा सेट की चमक को बढ़ाने के लिए आप गरारा सेट में गोटा पट्टी वर्क भी करवा सकती हैं। इससे सूट की रौनक बढ़ जाती है।

Image credits: pinterest

हीरे से भी ज्यादा शाइनिंग ! इन 8 Silver Bracelet से सजाएं हाथ

गुलाबी-पीला छोड़िए, दुल्हन के लिए लाल लहंगे के 8 बेस्ट डिजाइंस

खाने पर घर आई नई दुल्हन को दें Chikankari Kurta, देखते ही बोलेगी Wow!

Office में बनेंगी सबकी क्रश! Valentine Day पर पहनें खुशी कपूर सी ड्रेस