आप नुसरत भरूचा की तरह साड़ी लुक के साथ स्टेटमेंट फैंसी इयररिंग्स पहन सकती हैं।साथ में आपको हार पहनने की जरूरत नहीं है।
सिर्फ गोल्डन नहीं आप सिल्वर की झुमकी पहन भी अपने साड़ी लुक को इनहेंस कर सकती हैं। चाहे तो ऑक्सीडाइज इयररिंग्स चुनें।
लेयर्ड ड्रॉप इयररिंग्स भी आजकल खूब फैशन में हैं। आपको ऐसी ईयररिंग्स 100 रु के अंदर मिल जाएंगी।
आप फैंसी ड्रेस के साथ चेन डिजाइन वाले गोल्ड इयररिंग्स पहन सकते हैं। चेन इयररिंग्स आपके लुक की शान बढ़ा देते हैं।
आप चाहे को ड्रॉप की बजाय गोल्डन स्टड्स पहन भी बला की खूबसूरत लग सकती हैं।
आप कुंदन के इयररिंग्स पहन भी अपने मुखड़े को सजा सकती हैं। हरे, गुलाबी या सफेद नग के इयररिंग्स पहनें।
क्या आप भी रोजाना लगाती हैं मुल्तानी मिट्टी, जानें इसके नुकसान
सीने से लगाकर रखेंगे बलमा, Hug Day पर पहनें Jannat Zubair सी 8 ड्रेस
चमकती रंगत ज्वेलरी की चमक कर देगी फीकी! चुनें गोरी मैम से 6 Dress
एक हार 3 फायदे ! चेन-मंगलसूत्र की कमी पूरा करेगा मयूर Gold Necklace