Hindi

दूर होकर भी होगा पास होने का एहसास, पार्टनर को भेजें Love Shayari

Hindi

वेलेंटाइन वीक 2025

बाहों में भरकर तुझे, ये कहना है, अब तेरे बिना जीना मुश्किल है मेरा। Happy Hug Day 2025

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी हग डे

तेरी बाहों में सुकून मिलता है, गम भी अपना लगता है, जो तुझसे लिपट जाऊं एक पल को, हर दर्द धुआं बन जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे विशेस

तेरी बाहों में सिमट जाने की ख्वाहिश है, प्यार भरी जिंदगी तेरे साथ बसर करने की जुस्तजू है।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे कोट्स इन हिंदी

तेरे गले से लगकर, जीने की ख्वाहिश जगाते हैं, तेरे प्यार की खुशबू से, हग डे का जश्न मनाते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे मैसेज

बातों से नहीं, बांहों से बात करते हैं, जो लफ्ज अधूरे हों, उन्हें दिल से लगाकर पूरा करते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे शायरी

गले लगा लूं तुझे इस कदर, कि सारे गिले-शिकवे मिट जाएं। Happy Hug Day!

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे व्हाट्सएप स्टेटस

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो, शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे मैसेज फॉर ब्वॉयफ्रेंड

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो बाहें खोलकर हाथ फैला दिए हमने, वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मागते।

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड

एक ही तमन्ना, एक ही आरजू, बांहों की पनाह में तेरी सारी जिंदगी गुजर जाए, Happy Hug Day Dear.

Image credits: adobe stock
Hindi

हग डे इंस्टा स्टोरी

कभी उदास हो तो बता देना, तेरे दर्द को अपनी बाहों में समेट लूंगा… Happy Hug Day! 

Image credits: adobe stock

चमक के आगे जूलरी पड़ेगी फीकी, पहनें Mirror Work Suit के ट्रेंडी डिजाइन

घर के वारिस को दें सूर्य देव से जुड़ा नाम, सूर्य की तरह चमकेगा बेटा

सिर्फ कपड़े ही नहीं, ये हेयरस्टाइल्स बनाएंगी आपकी बिटिया को प्रिंसेस!

लंबे फेस को मिलेगा ट्रेंडी Look, चुनें Nushrratt Bharuccha से Earrings