Hindi

सिर्फ सूट तक नहीं सिमटेगा शरारा! खुद को 6 तरह से बनाएं Stylish

Hindi

हॉल्टरनेक टॉप के साथ शरारा

शरारा को सिर्फ सूट के साथ नहीं आप एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक टॉप के साथ वियर कर सकते हैं। प्लेन शरारा भी ऐसे लुक में खूब जमेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा

आप वॉर्डरोब में रखी शॉर्ट कुर्ती के साथ भी शरारा स्टाइल कर सकती हैं। साथ में दुपट्टा न भी हो तो आपका लुक स्टनिंग लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी जैकेट के साथ शरारा

प्लेन नहीं बल्कि एंब्रॉयडरी पिंक जैकेट के साथ शरारा ट्राई करके देखें। इसके सामने आपके ट्रेडिशनल आउटफिट भी फेल हो जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा टॉप के साथ शरारा

आजकल अंगरखा टॉप और कुर्ते खूब चलन में हैं। आप भी अपने स्टाइल को इनहेंस करने के लिए अंगरखा टॉप के साथ शरारा ट्राई करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड जैकेट संग करें लेयर्ड शरारा

आपको मार्केट में शरारा के कई डिजाइन मिल जाएंगे। आप लेयर्ड या प्रिंटेड शरारा के साथ प्रिंटेड जैकेट पहन लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

पेप्लम टॉप संग शरारा

सीक्वेन पेप्लम टॉप संग शरारा दिखने में गॉर्जियस लग रहा ह। डीप वी नेक टॉप के साथ हैवी नेकलेस आपके लुक को क्लासी बना देगा। 

Image credits: pinterest

Valentine's Day पर हुस्न लगेगा तौबा-तौबा,ट्राय करें ये 7 स्टनिंग कॉर्सेट ड्रेसेस

Sobhita Dhulipala सी साड़ी से लें इंस्पिरेशन, बिना सोना चमकेगा तन

सादगी में फ्लॉन्ट करें कॉन्फिडेंस, वर्कप्लेस के लिए बेस्ट है 8 सूट

Valentine Day पर ऋषिकेश का है प्लान, तो इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर