Hindi

Nice लगेगी New कुर्ती, ऑफिस के लिए ग्रेसफुल ये 7 नेकलाइन

Hindi

ये कुर्ती नेकलाइन डिजाइन करें ट्राई

ऑफिस में स्टाइलिश दिखना है? ये 7 कुर्ती नेकलाइन डिज़ाइन ट्राई करें! काजोल जैसा कटआउट से लेकर सिंपल स्कूप नेक तक, हर लुक के लिए कुछ है।

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक कीहोल नेकलाइन

आप सादा और प्रिंटेड फैब्रिक के साथ ऑफिस के लिए लेटेस्ट कुर्ती बनवा सकती हैं। इसमें आप क्लासिक कीहोल नेकलाइन बनवाकर ऑफिस में स्टाइल फ्लॉन्ट करें।

Image credits: social media
Hindi

नायरा कट वीनेक डिजाइन

मार्केट में आपको काफी तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन नायरा कट वीनेक डिजाइन आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा। ऐसी कुर्ती नेकलाइन हमेशा खूब स्टनिंग लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट बटन जीरो नेकलाइन

आप फ्रंट नेकलाइन में कुर्ती में ऐसी डिजाइन चुन सकती हैं। बैक में राउंड लुक के साथ आप ऐसी फ्रंट बटन जीरो नेकलाइन बनवा सकती हैं। नेक लाइन को फैंसी बनाने के लिए बटन का इस्तेमाल करें।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कॉलर स्टैंडिंग नेकलाइन

अगर आप ऑफिस में फॉर्मल और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की सादी शॉर्ट कॉलर स्टैंडिंग नेकलाइन वाली कुर्ती बनवा सकती हैं। इसमें आपको दुपट्टा की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: social media
Hindi

कटआउट कुर्ती नेकलाइन डिजाइन

काजोल का ये लुक भी कमाल है। आप कफ्तान कुर्ती को स्टाइलिश बनाने के लिए इस तरह की कटआउट नेकलाइन चुन सकती हैं। ऐसी डिजाइन काफी ट्रेंडी लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्कूप स्टाइल नेकलाइन

सादी कुर्ती को सोबर लुक देने के लिए आप इस तरह की स्कूप स्टाइल नेकलाइन चुन सकती हैं। ऐसी नेक डिजाइन हमेशा गर्लिश लुक देती है और ऑफिस के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: social media

सिर्फ सूट तक नहीं सिमटेगा शरारा! खुद को 6 तरह से बनाएं Stylish

Valentine's Day पर हुस्न लगेगा तौबा-तौबा,ट्राय करें ये 7 स्टनिंग कॉर्सेट ड्रेसेस

Sobhita Dhulipala सी साड़ी से लें इंस्पिरेशन, बिना सोना चमकेगा तन

सादगी में फ्लॉन्ट करें कॉन्फिडेंस, वर्कप्लेस के लिए बेस्ट है 8 सूट