Hindi

Kiss Day: किस डे पर बनेगा पतिदेव का मूड ! पहनें 7 Fancy Saree Design

Hindi

सिंपल सीक्वेन साड़ी

किस डे (Kiss Day) पर हुस्न का तड़का लगाते हुए नोरा फतेही सी सिंपल सीक्वेन साड़ी पहनें। साथ में स्टोन वाला ब्रालेट ब्लाउज प्यारा लग रहा है। आप भी ये साड़ी नो ज्वेलरी लुक संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्री ड्रिप साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

वाणी कपूर की डबल शेड प्री ड्रिप साड़ी बोल्ड लुक के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन स्टोर्स से इसे तीन हजार तक खरीद सकता है। एक्ट्रेस ने एंब्रॉयडरी वन स्ट्रिप ब्लाउज इसे वियर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

पहने प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज

किस डे पर बलमा को रिझाना है तो प्लेन साड़ी संग हैवी ब्लाउज पहनें। 400-500 तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। जिसे आप मैचिंग या कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ वियर कर ग्लैमरस डीवा लग सकती हैं।

Image credits: insta/mahirasharma
Hindi

रेडी टू वियर वेलवेट साड़ी

नॉर्मल साड़ी से हटकर कुछ चाहिए तो मौनी रॉय की वेलवेट रेडी टू वियर पहनना बनता है। ये लहंगा लुक में आती है। फैशन+हॉटनेस का तड़का एक साथ लगाने के लिए इसे चुना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल वर्क स्टाइलिश ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी बदन की नजाकत और बढ़ाती है। किंजल ने फ्लोरल वर्क पर काली साड़ी को मैचिंग सीक्वेन ब्रालेट संग स्टाइल किया। साथ में मिनिमल मेकअप और कर्ल हेयर प्यारे लग रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज संग प्रिंटेड साड़ी

किस डे पर डिसेंट दिखने के लिए अनन्या पाडें सी प्रिंटेड साड़ी चुनें। ये 500-1000 रु तक मिल जाएगी। हसीना ने क्लीवेज दिखाते हुए डीपनेक कैरी किया है, आप चाहे तो स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

कसाटा शिमरी साड़ी

कसाटा शिमरी किस डे पर माहौल बना देगी। ये सस्ती होने के साथ लुक भी कमाल का देती है। आप 1000-1500 रु तक ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे खरीद सकती हैं। साथ में रिवीलिंग ब्लाउज पहनना न भूलें। 

Image credits: instagram

कंधों से नहीं गिरेगा ब्लाउज, बेस्ट फिटिंग देंगे डोरी डिजाइन

Nice लगेगी New कुर्ती, ऑफिस के लिए ग्रेसफुल ये 7 नेकलाइन

सिर्फ सूट तक नहीं सिमटेगा शरारा! खुद को 6 तरह से बनाएं Stylish

Valentine's Day पर हुस्न लगेगा तौबा-तौबा,ट्राय करें ये 7 स्टनिंग कॉर्सेट ड्रेसेस