Hindi

Office+ससुराल में पहनें 9 सूट, ससुर भी गाएंगे बहु के गुणगान

Hindi

सिल्क स्ट्रैट कट पैंट सूट

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का सिल्क स्ट्रैट कट पैंट सूट का चुनाव कर सकती हैं। सिल्क फैब्रिक और लाइट वर्क वाले ऐसे सूट आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

शिमरी वर्क अनारकली सूट

इस तरह के शिमरी वर्क अनारकली सूट को आप कई सारे कलर ऑप्शन के साथ 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। ऐसे सूट के साथ हैवी दुपट्टा कमाल के लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड कॉटन पैंट सूट सेट

कॉटन में आप इस तरह का पैंट-स्टाइल सूट भी ऑफिस या आउटिंग के लिए स्टाइल कर सकती हैं। यह प्लेन पैटर्न है लेकिन, इसमें पाइपिंग की गई है जो कि इसको ब्यूटीफुल लुक दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी वर्क स्ट्रैट सूट

सूट की बॉडी और बॉर्डर पर वर्क वाले सूट भी काफी डिमांड में हैं। ब्यूटीफुल लुक के लिए इस तरह का गोल्डन जरी वर्क स्ट्रैट सूट बेस्ट ऑप्शन है। ये ऑफिस से लेकर ससुराल तक के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट घेरदार सूट सेट

अगर आप कुछ न्यू और सोबर ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के ब्लॉक प्रिंट घेरदार सूट सेट का चुनाव कर सकती हैं। प्रिंटेड पैटर्न आउटफिट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी नेट वर्क सूट

इस तरह के थ्रेड एंब्रायडरी नेट वर्क सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आता है। इसको आप 2,000 रुपये की कीमत में खरीदकर ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वर्क धोती स्टाइल सूट

ससुराल में न्यू और रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क धोती स्टाइल सूट का भी सिलेक्शन कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आप बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएंगी। 

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क डबल कलर सूट

इस तरह के मिरर वर्क सूट भी काफी डिमांड में है। आप 2,500 रुपये की कीमत में इनको खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। सोबर लुक के लिए ऐसे पैटर्न स्टनिंग लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest

Kiss Day: किस डे पर बनेगा पतिदेव का मूड ! पहनें 7 Fancy Saree Design

कंधों से नहीं गिरेगा ब्लाउज, बेस्ट फिटिंग देंगे डोरी डिजाइन

Nice लगेगी New कुर्ती, ऑफिस के लिए ग्रेसफुल ये 7 नेकलाइन

सिर्फ सूट तक नहीं सिमटेगा शरारा! खुद को 6 तरह से बनाएं Stylish