आप कटआउट एंब्रॉयडरी ड्रेस को खास किस डे के मौके पर पहन सकती हैं। आपको एंब्रॉयडरी को-ऑर्ड सेट भी हजार रु के अंदर मिल जाएंगे।
किस डे के लिए पोल्का डॉट ड्रेस बेस्ट ऑप्शन रहेगा। बॉयफ्रेंड देखते ही आपके ऊपर फ्लैट हो जाएगा।
आप लॉन्ग हाई थाई स्लिट वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस खरीद डेट नाइट प्लान कर सकती हैं। ड्रेस के साथ क्लच या बैग ले जाना न भूलें।
लॉन्ग ब्लू कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस आपके सिंपल लुक को भी बोल्ड बना देगा। चाहे तो हॉल्टर नेक ड्रेस में भी साइड स्लिट ड्रेस खरीद सकती हैं।
आप रफल ड्रेस के साथ खुद के लुक को सवार सकती हैं। प्लेन या फिर प्रिंटेड ड्रेस के साथ किस डे को खास बनाएं।
आप शॉर्ट पॉकेट ड्रेस पहन खुद को फैंसी लुक दे सकती हैं। साथ में पोनीटेल और स्टेटमेंट इयररिंग्स से लुक को निखारें।
Hair को देगी नई चमकवाली जिंदगी, कचड़ा समझकर ना फेंके केले के छिलके
Office+ससुराल में पहनें 9 सूट, ससुर भी गाएंगे बहु के गुणगान
Kiss Day: किस डे पर बनेगा पतिदेव का मूड ! पहनें 7 Fancy Saree Design
कंधों से नहीं गिरेगा ब्लाउज, बेस्ट फिटिंग देंगे डोरी डिजाइन