Hindi

BF देखकर हो जाएगा क्लीन बोल्ड! Kiss Day में चुनें 6 रोमांटिक Outfits

Hindi

पहनें कटआउट एंब्रॉयडरी ड्रेस

आप कटआउट एंब्रॉयडरी ड्रेस को खास किस डे के मौके पर पहन सकती हैं। आपको एंब्रॉयडरी को-ऑर्ड सेट भी हजार रु के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

किस डे के लिए पोल्का डॉट ड्रेस

किस डे के लिए पोल्का डॉट ड्रेस बेस्ट ऑप्शन रहेगा। बॉयफ्रेंड देखते ही आपके ऊपर फ्लैट हो जाएगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

आप लॉन्ग हाई थाई स्लिट वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस खरीद डेट नाइट प्लान कर सकती हैं। ड्रेस के साथ क्लच या बैग ले जाना न भूलें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

पहनें साटन हॉल्टर नेक ड्रेस

लॉन्ग ब्लू कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस आपके सिंपल लुक को भी बोल्ड बना देगा। चाहे तो हॉल्टर नेक ड्रेस में भी साइड स्लिट ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

रफल ड्रेस से सवांरे खुद को

आप रफल ड्रेस के साथ खुद के लुक को सवार सकती हैं। प्लेन या फिर प्रिंटेड ड्रेस के साथ किस डे को खास बनाएं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

पहनें पॉकेट वाली ड्रेस

आप शॉर्ट पॉकेट ड्रेस पहन खुद को फैंसी लुक दे सकती हैं। साथ में पोनीटेल और स्टेटमेंट इयररिंग्स से लुक को निखारें। 

Image credits: instagram

Hair को देगी नई चमकवाली जिंदगी, कचड़ा समझकर ना फेंके केले के छिलके

Office+ससुराल में पहनें 9 सूट, ससुर भी गाएंगे बहु के गुणगान

Kiss Day: किस डे पर बनेगा पतिदेव का मूड ! पहनें 7 Fancy Saree Design

कंधों से नहीं गिरेगा ब्लाउज, बेस्ट फिटिंग देंगे डोरी डिजाइन