Hindi

₹1000 में स्टाइल+सादगी का संगम, चिकनकारी साड़ी देगी रॉयल टच

Hindi

फ्लोरल मोटिफ चिकनकारी साड़ी

फूलों के मोटिफ्स और पत्तियों की इंट्रीकेट चिकनकारी कढ़ाई खूब पसंद की जाती है। इस तरह की साड़ी आपको 1000 के बजट में मिल जाएगी। इसे आप प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बॉर्डर चिकनकारी जॉर्जेट साड़ी

साड़ी पर इस तरह के फ्लोरल मोटिफ चिकनकारी बॉर्डर कमाल लगते हैं। आप इस तरह की बॉर्डर चिकनकारी जॉर्जेट साड़ी को ऑनलाइन 1K में लेकर छोटे झुमकों के साथ पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

जाल चिकनकारी पेस्टल साड़ी

डे टाइम फंक्शन के लिए इस तरह की पेस्टल कलर वाली जाल चिकनकारी साड़ी स्टनिंग लगेगी। बॉडी पर हैवी मोटिफ्स और बॉर्डर पर घनी कढ़ाई का काम खूब खिलता है। 

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट चिकनकारी कढ़ाई साड़ी

इस तरह की प्लेन जॉर्जेट साड़ी पर हैवी कंट्रास्ट चिकनकारी कढ़ाई पल्लू खूब जमेगा। ऐसी चिकनकारी साड़ियां आपको आसानी से अंडर बजट मिल जाएगी। हल्के फंक्शन के लिए साड़ी परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

रफल स्टाइल चिकनकारी साड़ी

कॉटन और सिल्क में आपको ऐसी टोन-ऑन-टोन चिकनकारी साड़ी मिल जाएगी। डिफरेंट लुक के लिए आप ऐसी रफल स्टाइल चिकनकारी साड़ी चुनें। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ही पहनें।

Image credits: social media
Hindi

वाइट चिकनकारी कढ़ाई साड़ी

चिकनकारी साड़ी की कढ़ाई का रंग सफेद हो तो ये सटल और रिच लुक देता है। सबसे ज्यादा इसी तरह की साड़ियों की मार्केट में हाई डिमांड रहती है। इसे पहनकर आपको एकदम रईस लुक मिलेगा।

Image credits: instagram

BF देखकर हो जाएगा क्लीन बोल्ड! Kiss Day में चुनें 6 रोमांटिक Outfits

Hair को देगी नई चमकवाली जिंदगी, कचड़ा समझकर ना फेंके केले के छिलके

Office+ससुराल में पहनें 9 सूट, ससुर भी गाएंगे बहु के गुणगान

Kiss Day: किस डे पर बनेगा पतिदेव का मूड ! पहनें 7 Fancy Saree Design