Hindi

कसके चूम लेंगी सजनी, जब Kiss Day पर देंगे 6 गोल्ड ज्वेलरी For ड्रेस

Hindi

सिंपल गोल्ड ब्रेसलेट

सिंपल गोल्ड ब्रेसलेट आप वैलेंटाइन डे के पहले अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। ताकि जब वो वैलेंटाइन डे को वेस्टर्न ड्रेस पहनकर डेट पर आएंगी तो ब्रेसलेट से हाथों को चमकाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल चेन इन 3 Gm गोल्ड

वेस्टर्न ड्रेस पर यह गोल्ड चेन डिजाइन भी परफेक्ट लगेगा। गोल्ड मोती को ज्वाइंट करके ये 3gm गोल्ड चेन बनाया गया है। कम पैसों में ये चेन आप खरीद सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड एंड डायमंड नोजपिन

अगर पार्टनर को नोज पिन का शौक है तो फिर आप सिंपल 4 या सिंगल डायमंड जड़ा हुआ नोज पिन गिफ्ट कर सकते हैं। चेहरे की चमक इस तरह के नोज पिन से और बढ़ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

वेस्ट चेन

आजकल क्रॉप टॉप के साथ वेस्ट चेन पहनने का चलन बढ़ गया है। आप नग से सजा हुआ कुछ इस तरह का चेन भी पार्टनर के लिए खरीद सकते हैं। ये भी उन्हें बहुत प्यारा लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

Belly Rings

मॉर्डन गर्ल अब इयरिंग्स के अलावा नाभि में भी पियर्सिंग कराने लगी हैं। अगर आपके पार्टनर ने कुछ ऐसा कराया है तो उन्हें बेली रिंग्स देकर खुश कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड रिंग

लाइटवेटेड गोल्ड रिंग भी आप आपने पार्टनर को दे सकते हैं। यहां पर दो डिजाइन दिए गए हैं जो 12-20 हजार के अंदर आ जाएंगे। 

Image credits: pinterest

दुल्हन पर अटक जाएगी दूल्हे की नजर, पहनें Kriti Sanon से हैवी इयरिंग्स

44+ में कर रही हैं डेट, तो वैलेंटाइन डे पर पहनें श्वेता तिवारी सी 8 वेस्टर्न ड्रेस

₹1000 में स्टाइल+सादगी का संगम, चिकनकारी साड़ी देगी रॉयल टच

BF देखकर हो जाएगा क्लीन बोल्ड! Kiss Day में चुनें 6 रोमांटिक Outfits