हैवी बस्ट गर्ल्स को मिलेगा स्टाइल, पहनें Pranitha Subhash से ब्लाउज
Other Lifestyle Feb 12 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
स्टाइल है जरूरी
ट्रेडिशनल लुक में अगर स्टाइल जोड़ना है तो साउथ अदाकारा प्रणिता सुभाष के ब्लाउज डिजाइन ट्राय कर सकती हैं। हैवी बस्ट को इस तरह का ब्लाउज अपलिफ्ट करने में हेल्प करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फुल नेक ब्लाउज डिजाइन
फ्लोरल प्रिंट फुल नेक ब्लाउज डिजाइंस येलो सिल्क साड़ी पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने चोकर पहना है। चोटी से अपना खूबसूरत लुक पूरा किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
वी नेक डार्क ग्रीन ब्लाउज डिजाइन
हाफ स्लीव्स वी नेक ब्लाउज के साथ अदाकारा ने टिशू ग्रीन साड़ी पहना है। प्रणिता का यह का कॉन्ट्रास्ट लुक यंग गर्ल के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज
ब्लैक कलर की साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज में आप बहुत रोमांटिक लगेगी। ये साड़ी-ब्लाउज लुक डेट नाइट या डिनर आउटिंग के लिए एक खूबसूरत ऑप्शन होगी।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैप्स डीप नेक ब्लाउज
अगर आप बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो डीपनेक स्ट्रैप्स ब्लाउज परफेक्ट है। ये पार्टी, डेट नाइट या वैलेंटाइन क्लब आउटिंग के लिए सी-थ्रू साड़ी के साथ बेहतरीन लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्यूब टॉप ब्लाउज
लहंगा या साड़ी के साथ आप ट्यूब टॉप ब्लाउज पहन सकती हैं।फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज डिजाइंस के साथ आप सिंपल साड़ी पहनकर एक ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। एक बार इस तरह के ब्लाउज ट्राई जरूर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
चोली कट हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज
रेड लहंगा के साथ चोली कट ब्लाउज ट्रेडिशनल लुक के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। बनारसी साड़ी या फिर कांजीवरम साड़ी पर भी आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।