Hindi

Viral Girl मोनालिसा की Nose Pin का जादू! ₹50 में पाएं हुस्न का निखार

Hindi

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा

महाकुंभ में माला बेंचकर चर्चा में आई मोनालिसा फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई पहुंच गई हैं। उनकी खूबसूरती के लोग कायल हैं। ऐसे में देखें मोनालिसा की ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग कलेक्शन।

Image credits: instagram
Hindi

नोज पिन लेटेस्ट डिजाइन

Nose Piercing नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय एडजेस्टबल पैटर्न वाली नोज पिन चुनें। ये राउंड शेप से लेकर मोर और फ्लोरल वर्क पर मिल जायेंगी। आप इसे मात्र 50 रु तक खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग

ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग चेहरे की खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लगा देती है। डेलीवियर के लिए कुछ सिंपल चाहिए तो इसे चुनें। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे ढेरों पैटर्न पर खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेग्नेटिक नोज पिन

मेग्नेटिक सिल्वर नोज रिंग पत्ती आकार में आती है तो सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे ट्रेडिशनल ड्रेस संग टीमअप करें। बाजार में 100 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड फ्लोरल नोज पिन

फ्लोरल मोर डिजाइनपर ये नोज पिन पहनकर चेहरे की शान बढ़ जायेगी। हर रोज गोल्ड पहनकर बोर हो गई हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। ये बजट और फैशन दोनों के लिए कमाल रहेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ मून नोज पिन

हाफ मून नोज पिन उन महिलाओं पर ज्यादा अच्छी लगती है जिनका चेहरा छोटा होता है। भड़कीले से हटकर सोबर लुक के लिए इसे विकल्प बनाएं। ऐसी नोज पिन बहुत एलीगेंट लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मराठी नोज पिन

मराठनी स्टाइल नोज पिन गोल्ड में तो बहुत महंगी आती है हालांकि आप इसे ऑक्सीडाइज्ड या फिर सिल्वर में खरीदें। ये आपके ख्वाब पूरे करने के साथ सेंटर ऑफ अट्रेक्शन भी बनाएगी। 

Image credits: instagram

देखते ही प्यार लुटाएंगे पति देव! Valentine Day को 5 चीजों से बनाएं खास

नाराज BF का पिघल जाएगा गुस्सा! चुनें Nikki Sharma से 6 हेयरस्टाइल

बढ़ जाएगी पार्टी की रौनक+शान, पैरों में सजाएं ये 6 स्टाइलिश फुटवियर

सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद पहनें Hina Khan सी 5 साड़ी