Hindi

देखते ही प्यार लुटाएंगे पति देव! Valentine Day को 5 चीजों से बनाएं खास

Hindi

फूल से सजाएं

आप वैलेंटाइन डे के दिन जमीन पर गुलाब की पंखुड़ियों डाल कर रोमांटिक माहौल बना सकते हैं। इसके साथ ही आप उसे खाने की मेज या बेड पर भी डाल कर सजा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फोटो वॉल बनाएं

फोटो वॉल एक ऐसी चीज है, जिसे बनाकर आप अपनी सबसे यादगार यादें कैद कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले फोटो प्रिंट करें और फिर उन्हें दिल की शेप में दीवार पर लगा दें।

Image credits: Social Media
Hindi

लव नोट जार गिफ्ट करें

वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए आप कुछ प्यारे जार या कंटेनर लें और उन्हें अपने पार्टनर के लिए प्यार भरे नोट्स से भर दें। इससे उन्हें काफी स्पेशल फील होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कैंडल से सजाएं

वेलेंटाइन डे के दिन आप अपने घर को कैंडल से सजाएं। इससे घर काफी खूबसूरत लगने लगता है। कैंडल्स को आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों से आसानी से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कस्टमाइज्ड लव बोतल बनाएं

वेलेंटाइन डे पर आप कस्टमाइज्ड लव बॉटल बना सकते हैं और उसमें नोट्स, चॉकलेट या कैंडी जैसे छोटे गिफ्ट्स से भर सकते हैं। इसे पाकर आपके पार्टनर काफी खुश हो जाएंगे।

Image credits: Social Media

नाराज BF का पिघल जाएगा गुस्सा! चुनें Nikki Sharma से 6 हेयरस्टाइल

बढ़ जाएगी पार्टी की रौनक+शान, पैरों में सजाएं ये 6 स्टाइलिश फुटवियर

सास-ससुर करेंगे खूब तारीफ! शादी के बाद पहनें Hina Khan सी 5 साड़ी

सितारों सा चमकेगा बदन, 50+ लेडीज चुनें सीक्विन Cream Suit