नहीं हटेंगी हबी की नजरें ! Wamiqa Gabbi से Blouse पहन ढाएं कहर
Other Lifestyle Feb 12 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
वाकिमा गब्बी (Wamiqa Gabbi) ने बॉर्डर वाली रेड साड़ी के साथ फ्यूजन जोड़ते हुए ब्रॉड वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज पहना है। वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर ये आपको हॉट लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
पहनें कॉटन ब्लाउज
कॉटन ब्लाउज साटन से लेकर प्लेन साड़ी के साथ प्यारा लगता है। वाकिमा ने लाइट प्रिंट साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए राउंड रेड ब्लाउज पहना है। रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज खरीदे जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
स्लीवलेस ब्लाउज अटायर की नजाकत में ग्रेस जोड़ देता है। रिवीलिंग ब्लाउज पहनने पर पाबंदी हैं तो इस तरह का ब्लाउज सिलवाएं। डीप नेक छुपाने के लिए हैवी चोकर पहनें इससे लुक बैलेंस रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
लहंगा के साथ वी नेक पर वाकिमा का वी नेक क्वार्टर स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्यारा लग रहा है। अगर आपके भी लहंगे संग हैवी ब्लाउज है तो किसी भी प्लेन या सोबर साड़ी के साथ इसे पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक वेलवेट ब्लाउज
वेलवेट ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। वाकिमा ने डीप नेक पर इसे कैरी किया है। आप चाहे तो प्लीजिंग नेकलाइन पर चुनें। रेडीमेड भी इस तरह के ब्लाउज 1000 रु तक मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
बिकनी ब्लाउज
चिकनकारी साड़ी के साथ बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए वाकिमा गब्बी ने डीप नेक बिकनी ब्लाउज कैरी किया है। ये सोबर+मॉर्डन का बेस्ट कॉम्बिनेशन हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ये ब्लाउज डिसेंट लग रहा है। जहां स्लीव्स को वेवी रखा गया है। आप वी नेक और ब्रालेट से हटकर कुछ चाहती हैं तो टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं।