आप भारी पुरानी बनारसी साड़ी से खूबसूरत घेरदार लहंगा तैयार करवाएं। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर करें। साथ में दुपट्टे के लिए नेट या सिल्क फैब्रिक चुनें।
रिच और हैवी लुक के लिए आप ट्रेडिशनल मिरर वर्क सिल्क साड़ी को ट्रांसफॉर्म करके लहंगा बनवाएं। बॉर्डर वर्क को लहंगे की हेमलाइन पर हाईलाइट करें। साथ में टेम्पल ज्वेलरी परफेक्ट लगेगी।
अगर आपके आप भी ऐसी भारी साड़ी है तो आप इस तरह का गोल्डन बूटी वर्क सिल्क लहंगा बनवाएं। यह एकदम यूनिक और पर्सनलाइज्ड लुक देगा। ये वाइब्रेंट और कलरफुल ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है।
स्टोन डॉट वाली प्लेन साड़ी से आप इस तरह का स्टनिंग लहंगा बनवाएं। पूरी साड़ी नहीं कटवाना चाहतीं, तो पल्लू को दुपट्टे की तरह इस्तेमाल करें। इसे मोती, गोटा-पट्टी या कढ़ाई से सजाएं।
एथनिक और फ्यूजन लुक के लिए आप जैकेट या केप स्टाइल ब्लाउज के साथ ऐसा लहंगा ट्राई करें। डबल शेड साटन सिल्क साड़ी से आप ऐसा फैंसी लहंगा बनवाकर फ्लॉन्ट करें।
गुजराती और राजस्थानी टच के लिए पटोला साड़ी से लहंगा बनवाएं। लहंगे में फ्लेयर ऐड करने के लिए नेट या ऑर्गेंजा का उपयोग कराएं। साथ में हैवी दुपट्टा का यूज करें।
हल्की लेकिन वर्क वाली साड़ी के साथ ग्रेसफुल स्टाइल वाला लहंगा बनवा लें। साथ में ब्लाउज को कंट्रास्ट फैब्रिक में सिंपल लेकिन क्लासी रखें। लाइटवेट दुपट्टे से बैलेंस और रॉयल लुक पाएं।
फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी का खूबसूरत यूज करने के लिए आप ऐसा शानदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसे किसी भी प्लेन या सेम मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर करें। लेकिन दुपट्टा स्किप करें।