Hindi

पैसा वसूल फैशन! 9 कढ़ाईदार साड़ी से बनाएं लग्जरी लहंगा

Hindi

जरी बॉर्डर बनारसी साड़ी लहंगा

आप भारी पुरानी बनारसी साड़ी से खूबसूरत घेरदार लहंगा तैयार करवाएं। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर करें। साथ में दुपट्टे के लिए नेट या सिल्क फैब्रिक चुनें।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क सिल्क साड़ी लहंगा

रिच और हैवी लुक के लिए आप ट्रेडिशनल मिरर वर्क सिल्क साड़ी को ट्रांसफॉर्म करके लहंगा बनवाएं। बॉर्डर वर्क को लहंगे की हेमलाइन पर हाईलाइट करें। साथ में टेम्पल ज्वेलरी परफेक्ट लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बूटी वर्क सिल्क लहंगा

अगर आपके आप भी ऐसी भारी साड़ी है तो आप इस तरह का गोल्डन बूटी वर्क सिल्क लहंगा बनवाएं। यह एकदम यूनिक और पर्सनलाइज्ड लुक देगा। ये वाइब्रेंट और कलरफुल ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन डॉट प्लेन साड़ी से लहंगा

स्टोन डॉट वाली प्लेन साड़ी से आप इस तरह का स्टनिंग लहंगा  बनवाएं। पूरी साड़ी नहीं कटवाना चाहतीं, तो पल्लू को दुपट्टे की तरह इस्तेमाल करें। इसे मोती, गोटा-पट्टी या कढ़ाई से सजाएं।

Image credits: social media
Hindi

डबल शेड साटन सिल्क साड़ी लहंगा

एथनिक और फ्यूजन लुक के लिए आप जैकेट या केप स्टाइल ब्लाउज के साथ ऐसा लहंगा ट्राई करें। डबल शेड साटन सिल्क साड़ी से आप ऐसा फैंसी लहंगा बनवाकर फ्लॉन्ट करें।

Image credits: instagram
Hindi

पटोला साड़ी से वाइब्रेंट लहंगा

गुजराती और राजस्थानी टच के लिए पटोला साड़ी से लहंगा बनवाएं। लहंगे में फ्लेयर ऐड करने के लिए नेट या ऑर्गेंजा का उपयोग कराएं। साथ में हैवी दुपट्टा का यूज करें।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रॉयडर्ड साड़ी से फ्लोवी लहंगा

हल्की लेकिन वर्क वाली साड़ी के साथ ग्रेसफुल स्टाइल वाला लहंगा बनवा लें। साथ में ब्लाउज को कंट्रास्ट फैब्रिक में सिंपल लेकिन क्लासी रखें। लाइटवेट दुपट्टे से बैलेंस और रॉयल लुक पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी लहंगा

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी का खूबसूरत यूज करने के लिए आप ऐसा शानदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसे किसी भी प्लेन या सेम मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर करें। लेकिन दुपट्टा स्किप करें।

Image credits: pinterest

मराठियों की शान है Katori Mangalsutra, कम वजन में बनवाएं शानदार डिजाइन

हर लुक में खूब जचेगी की TV की बहू Rashami Desai के ट्रेंडी हेयरस्टाइल

मचल उठेगा 'दिलबर' का दिल ! मुलमुल Kurta Set से पाएं प्रिंसेस लुक

सुहाग रात में दिखेंगी बोल्ड और ग्लैमरस, पहनें Komal Pandey से ब्लाउज