आप पैरों में सादे बिछिया पहनने के बजाय मीनाकारी बिछिया पहन सकती हैं। ऐसी बिछिया में आप पांच घुगरू भी मिल जाएंगे।
जालीदार बिछिया डिजाइन पैरों में काफी भारी लगते हैं। नई बहू के पैरों में ऐसे बिछिया डिजाइन अच्छे लगते है।
आप पैरों में रंगीन नग वाली बिछिया पहन पैरों को सजा सकती हैं। आपको इसमें फ्लोरल डिजाइन भी मिल जाएंगे।
पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए आप फूल के डिजाइन वाली रंगीन बिछिया खरीदें। ये दिखने में थोड़ी बड़ी होती हैं जो पतले पैरों की शोभा बढ़ाएंगी।
अगर आपने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है तो आप फ्लोरल डिजाइन ब्लू नग बिछिया खरीद सकती हैं।
पर्पल नग बिछिया को आसानी से एडजेस्ट किया जा सकता है। आपको ऐसी में बड़ा और छोटा साइज आसानी से मिल जाएगा।
1st नाइट जमेगा इम्प्रेशन, पहनें Disha Parmar से साड़ी-ब्लाउज
पैसा वसूल फैशन! 9 कढ़ाईदार साड़ी से बनाएं लग्जरी लहंगा
मराठियों की शान है Katori Mangalsutra, कम वजन में बनवाएं शानदार डिजाइन
हर लुक में खूब जचेगी की TV की बहू Rashami Desai के ट्रेंडी हेयरस्टाइल