Hindi

स्टाइल से ना करें 1% भी कंप्रोमाइज, लो बजट में बनवाएं 8 ताश सिल्क सूट

Hindi

ऑफिस या फंक्शन में पहनें ताश सूट

ताश सिल्क नॉर्मल सिल्क से स्टिफ फैब्रिक होता है, जो आपके लुक को ग्रेसफुल बनाता है। आप बेज कलर में प्लेन ताश का सूट और प्रिंटेड मेहरून चुन्नी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर ताश कुर्ता विद प्लाजो पैंट

ऑफिस में कंफर्टेबल लुक के लिए आप प्लेन ताश सिल्क फैब्रिक से ओवरसाइज पैटर्न का स्टैंड कॉलर कुर्ता बनवाएं। इसके साथ सेम फैब्रिक का प्लाजो पैंट बनवा कर एकदम कंफर्टेबल लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक ताश सिल्क प्लेन सूट

ब्लैक कलर बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लगता है। खासकर ऑफिस की किसी पार्टी या इवेंट में आप प्लेन ताश सिल्क फैब्रिक का ब्लैक सूट और जरी वर्क हैवी स्टॉल कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर बटन कुर्ता

मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लैक ताश फैब्रिक में स्टैंड कॉलर फुल स्लीव्स कुर्ता बनवाएं और सामने गोल्डन कलर के बटन लगवाएं। इसे सिगार पैंट्स के साथ कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन ताश सिल्क सूट

ताश फैब्रिक में गोल्डन कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप नेकलाइन वर्क किया हुआ ए लाइन डिजाइन का ताश कुर्ता स्टिच करवाएं और इसमें बेल स्लीव्स डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेवी ब्लू ताश सूट

ताश सिल्क प्लेन फैब्रिक में आप नेवी ब्लू कलर लेकर इसका फुल स्लीव्स कुर्ता बनवाएं। इसके साथ ऑर्गेंजा या टिशू की चुन्नी और स्ट्रेट कट पैंट कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओवरसाइज ताश ए लाइन कुर्ता

गोल्डन फैब्रिक में आप ओवरसाइज पैटर्न का ए लाइन कुर्ता बनवाएं, जिसमें लूज पैटर्न की स्लीव्स दी हुई और उसमें एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। इसे आप किसी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Di का देवर बनेगा दीवाना, जुदा स्टाइल देंगे राधिका से ब्लाउज

Chubby Girls लगेंगी Sweet+cute, पहनें Rashmi Desai से 8 लहंगे

फेस में छाएगा डबल कॉन्फिडेंस, पहनें यामी गौतम से 6 फैंसी ड्रेस

बिछिया में जोड़ें थोड़े रंग! नई बहू के लिए खरीदें 6 कलरफुल Toe Ring