Hindi

दुपट्टा नहीं सूट का दाम पूछेंगी सास ! टिश्यू कुर्ता सेट देगा किलर लुक

Hindi

बिना दुपट्टा के सलवार सूट

दुपट्टा संग सलवार सूट का जमाना अब चला गया। फैशन के साथ कंफर्ट चाहिए तो टिश्यू कुर्ता सेट की बेस्ट डिजाइन देखें। जिसे पहन आप सेठानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिमांड में टिश्यू कुर्ता सेट

टिश्यू कुर्ता सेट बहुत ट्रेंड में हैं। आप अनारकली, कलीदार और शरारा से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। बाजार में कंट्रास्ट कलर पर ऐसे 2500 की रेंज में मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक सलवार सूट

ज्यादा बजट नहीं है तो टिश्यू फैब्रिक पर वी नेक सलवार सूट खरीद सकती हैं। ये स्टाइल+ट्रेडिशनल दोनों का परफेक्ट कॉम्बो है। आप इसे पोल्की ज्वेलरी या अनकट स्टोन सेट संग पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक सलवार सूट

कम घेरदार पटियाला के साथ टिश्यू कुर्ती बहुत प्यारी लग रही है। पार्टी-फंक्शन में मॉर्डन दिखने के लिए इसे चुनें। आप मैचिंग इयररिंग्स लॉन्ग नेकलेस और ओपन हेयर संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक कुर्ती

कॉलर नेक कुर्ती हमेशा आउटफिट में क्लास जोड़ती है। आप भी अनारकली-प्लाजो से हटकर कुछ चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सूट हैवी तो ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा

टिश्यू सलवार सूट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। शरारा सेट संग इसे खरीदा जा सकता है। फॉर्मल लुक के लिए बिना ज्वेलरी इसे पहनें। जबकि पार्टी लुक के लिए  हैवी इयररिंग्स स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी कुर्ता सेट

दुपट्टा लेना हर किसी को पसंद नहीं होता है। ऐसे में हल्के राउंड नेक पर पाकिस्तानी कुर्ता सेट ट्राई करें। ये पैंट शरारा-गरारा तीनों सेट में मिल जायेगा। इसे अक्सर सोबर लुक में खरीदें।

Image credits: Pinterest

Sonam Kapoor की तरह लगेंगी संस्कारी डीवा, जब पहनेंगी 7 सूट डिजाइंस

पड़ोस की आंटी बुला कर उतारेंगी नजर, जब ट्राय करेंगी Trisha Krishnan सी साड़ी

स्टाइल से ना करें 1% भी कंप्रोमाइज, लो बजट में बनवाएं 8 ताश सिल्क सूट

Di का देवर बनेगा दीवाना, जुदा स्टाइल देंगे राधिका से ब्लाउज