Hindi

ना टूटेगी, ना खोएगी 500 साल तक चमक! रानी मुखर्जी जैसी 8 गोल्ड ज्वेलरी

Hindi

लेयर्ड गोल्ड ईयरिंग्स

रानी मुखर्जी की गोल्ड लेयर ईयरिंग्स का ट्रेंड कभी पुराना होता है। आप इस तरह की ईयरिंग्स साड़ी या सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन वर्क गोल्ड ईयरिंग्स और नेकलेस डिजाइन

कुंदन वर्क से सजी गोल्ड ज्वेलरी एलीगेंट और क्लासी लगती है। यह किसी भी इंडियन आउटफिट को रॉयल टच देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप मैचिंग इयरिंग्स भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

झुमका स्टाइल गोल्ड इयरिंग्स

हर महिला की ज्वेलरी कलेक्शन में गोल्ड झुमके होने ही चाहिए। रानी मुखर्जी भी अपने ट्रेडिशनल लुक को झुमकों के साथ कंप्लीट करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टेंपल गोल्ड ज्वेलरी

दक्षिण भारतीय टेंपल ज्वेलरी अपने खूबसूरत डिजाइंस के लिए मशहूर है। अगर आप एथनिक लुक चाहती हैं, तो यह परफेक्ट चॉइस होगी। हैवी गोल्ड नेकलेस और ईयरिंग्स आपके लिए एक धरोरहर भी हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड हार और ईयरिंग्स

शादी में आप अपनी बिटिया को इस तरह की ट्रेडिशनल गोल्ड हार सेट दे सकती हैं। बिग साइज का यह हार देखकर हर कोई आपकी लाडली के लुक की तारीफ करेंगे। 

Image credits: Instagram

स्लिम बॉडी दिखेगी 100% परफेक्ट, Valentine में चुनें 6 Bodycon Dress

दुपट्टा नहीं सूट का दाम पूछेंगी सास ! टिश्यू कुर्ता सेट देगा किलर लुक

Sonam Kapoor की तरह लगेंगी संस्कारी डीवा, जब पहनेंगी 7 सूट डिजाइंस

पड़ोस की आंटी बुला कर उतारेंगी नजर, जब ट्राय करेंगी Trisha Krishnan सी साड़ी