सलवार-सूट के बेहतरीन डिजाइंस की तलाश में हैं तो रितु वर्मा का ये पोल्का डॉट गरारा सूट देखें। हैवी एंब्रायडर्ड कुर्ता के साथ पोल्का गरारा है और लेस वाला दुपट्टा शानदार कॉम्बो है।
घेरदार सूट की आजकल खूब डिमांड है। अपने ससुराल में जलवा दिखाना है तो आपके वार्डरोब में ऐसा घेरदार नायरा कट सूट जरूर होना चाहिए। इसमें आपको काफी तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
लॉन्ग सलवार-सूट से बोर हो चुकी हैं तो आपको ऐसे मॉडर्न स्टाइल वाले फ्लेयर्ड शॉर्ट कुर्ती शरारा सेट चुनने चाहिए। इसमें आप चौड़े घेरे वाले बॉटम और कढ़ाई वाली फैंसी शॉर्ट कुर्ती चुनें।
कलीदार में आपको अनारकली के अलावा नायरा कट व आलिया कट डिजाइन में कई सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। आप रितु की तरह फैंसी नेकलाइन और बैकलेस डिजाइन भी चुन सकती हैं।
इस तरह के फैंसी लॉन्ग सूट में आपको कलमकारी लूज स्टाइल चूड़ीदार सूट की डिजाइन खूब देखने को मिल जाएंगे। इन सूट के साथ में आप चूड़ीदार पाजामी को पहनें और लाइट जूलरी चुनें।
गोल्डन झुमकी और बालों में गर्ल हेयर स्टाइल के साथ आप रितु वर्मा की तरह ऐसा एंब्रायडर्ड फ्लोरलेंथ प्लाजो सूट पहनें। ससुराल में ऐसा पीस आपके एथनिक लुक को कम्प्लीट करेगा।
मार्केट में आपको रेडीमेड डिजाइनर सूट में ऐसे लेस वर्क प्लेन फ्लोरलेंथ सूट खूब मिल जाएंग। इसमें काफी बड़ी वैरायटी देखने को मिलती है। लेकिन आप इनमें प्लेन की वैराइटी चुनें।
सूट में ज्यादातर घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में रफल डिजाइन वाले सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। ऐसे सूट के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा स्टाइल करें और अपने लुक में जान डालें।