नई मां भी Valentine में दिखेंगी Queen, चुनें आउटफिट्स संग 5 मेकअप लुक
Other Lifestyle Feb 13 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस में स्मोकी आय
अगर आपने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है तो उसमें स्मोकी आयमेकअप कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सटल मेकअप के साथ पिंक लिपिस्टिक
जींस टॉप या फिर बॉडीकॉन ड्रेस के साथ सटल मेकअप कर सकती हैं। साथ में पिंक लिपस्टिक और मस्कारा लगाकर अपना मेकअप पूरा करें।
Image credits: instagram
Hindi
लगाएं पिंक आईशैडो
आंखों में ब्लैक काजल की बजाय ब्राउन काजल लगाएं। पिंक कलर के आईशैडो और हाईलाइटर से आई लुक को स्टेटमेंट बनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
मटैलिक ड्रेस के साथ रेड लिपिस्टिक
मटैलिक ड्रेस कि सिल्वर, गोल्डन या ब्रोंज कलर की ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ में हॉट रेड कलर लिपस्टिक लगा सकती हैं। ये आपके पूरे मेकअप को बदल कर रख देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
काली बिंदी लगेगी मस्त
अगर आप वेलेंटाइन डे पर न्यूड लिपिस्टिक लगाकर मेकअप कर रही हैं तो काली बिंदी जरूर लगाएं। काली आंखें और बिंदी आपको जबरदस्त लुक देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सफेद कपड़ों में चुनें मैरून लिपस्टिक
आप सफेद कपड़ों के साथ मैरून लिपिस्टिक लगा सकती हैं। साथ में रेड ब्लश से लुक पूरा करें।