Hindi

पहनते ही आएगी रैंप वॉक वाली फीलिंग ! स्टाइल करें Pre-Pleated Saree

Hindi

रफल साड़ी

भाई की शादी में पटाखा कुड़ी दिखाना है तो भारी-भरकम ड्रेस की बजाय सोबर रफल साड़ी मैचिंग या कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल करें। ऐसा लुक आजकल बहुत ट्रेंड में है। 

Image credits: social media
Hindi

नेट सीक्वेन साड़ी

नेट सीक्वेन साड़ी पतली कमर पर बहुत प्यारी लगती है। महफिल में फिगर फ्लॉन्ट करना है तो इसेस इंस्पिरेशन लें। साथ में ब्रालेट ब्लाउज और गोल्डन न्यूड मेकअप सुंदरता को और बढ़ाएगा।

Image credits: social media
Hindi

मल्टीलेयर रेड लहंगा साड़ी

मैरिड हैं तो वाइब्रेंट कलर को पसद बनाते हुए मल्टीलेयर लाल साड़ी पहन सकती हैं। दो हजार रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। जिसे आप रेडीमेड मैचिंग या फिर गोल्ड ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेडी टू वियर साटन साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी मैरिड-अनमैरिड हर औरत के पास होनी चाहिए। ये जितनी कंफर्टेबल होती है लुक भी उतना शानदार देती है। इन साड़ियों को ब्रालेट-स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनें तो अच्छा रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन ग्रीन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

ज्यादा चमक-धमक पसंद नहीं है तो प्लेन ग्रीन साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। बोल्ड लुक के लिए सीक्वेन या स्टोन वर्क पर वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज सिलवाएं। साथ में सिल्वर इयररिंग्स पहनें।

Image credits: social media
Hindi

2 शेड कसाटा साड़ी

टू शेड कसाटा हल्की होने के बावजूद भी महफिल की शान बढ़ाती है। पहली बार इसे आलिया भट्ट ने पहना था। अब कुछ अलग हटकर फैशनेबल डीवा लगना चाहती हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल पर्पल साड़ी विद मैचिंग ब्लाउज

पर्पल कलर डिसेंट लगता है। चटक रंगों दूर आप भी लेवेंडर कलर पर इसे चुन सकती हैं। साथ में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनें। नो या फिर मिनिमल ज्वेलरी इस साड़ी संग खूब खिलेगी। 

Image credits: social media

नई मां भी Valentine में दिखेंगी Queen, चुनें आउटफिट्स संग 5 मेकअप लुक

हुस्न की चलेंगी बिजली, जब Valentine Eve पर पहनेंगी Celebs सी Red Gown

जीजा के दोस्त कॉपी करें Vicky Kaushal से 7 स्टाइल, छा जाएंगे महफिल में

ना टूटेगी, ना खोएगी 500 साल तक चमक! रानी मुखर्जी जैसी 8 गोल्ड ज्वेलरी