Hindi

साड़ी+लहंगा नहीं अपनी सगाई में पहनें ऑफ शोल्डर गाउन, लगेंगी प्रिंसेस

Hindi

पफ स्लीव्स साटन गाउन

अपनी सगाई में प्रिंसेस दिखना चाहती हैं तो आप ये रेड गाउन जरूर पहनें, इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। इस गाउन को आराम से आप कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक प्रिंसेस गाउन

अपनी सगाई वाले दिन प्रिंस बेबी पिंक गाउन पहनें इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। आपका होने वाला पार्टनर आपको देखता ही रह जाएगा। इस ड्रेस के साथ पतली नेकलेस पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन गाउन

अपनी स्पेशल डे पर आप गाउन पहनें, ये गोल्डेन गाउन दिखने में जितना हैवी लग रहा, ये उतना ही हल्का है। इस आटफिट में आप परी लगेंगी। इसके साथ आप हैवी नेकलेस पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वन साइट सोल्डर गाउन

मेहंदी कलर के वन साइट सोल्डर गाउन बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। अगर आपकी सगाई होने वाली है और आप कुछ हट के ट्राइ करना चाहती हैं तो आप इस तरह की गाउन पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड गाउन

अपनी इंगेजमेंट के लिए बेस्ट है ये रेड V नेक गाउन। इसमें आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी। आपके सासरे के लोग आपकी इस लुक पे फिदा हो जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी फ्लेयर गाउन

आपकी सगाई की तारीख तय होते ही आप सोच में पड़ जाती हैं कि क्या पहनें क्या पहनें। ऐसे में आप बिना संकोच ये ड्रेस कैरी करें। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: pinterest

Shivratri पर लगें शिव की प्यारी, चुनें TV की पार्वती सी साड़ी

ताई बांधेगी तारीफों के पुल, मॉडर्न बहु चुनें Ritu Varma से 9 सूट

पहनते ही आएगी रैंप वॉक वाली फीलिंग ! स्टाइल करें Pre-Pleated Saree

नई मां भी Valentine में दिखेंगी Queen, चुनें आउटफिट्स संग 5 मेकअप लुक