बिटिया लगेगी ब्यूटी! Baby Girl के लिए 500 में लें Co-ord
Hindi

बिटिया लगेगी ब्यूटी! Baby Girl के लिए 500 में लें Co-ord

कलरफुल प्रिंटेड को-ऑर्ड
Hindi

कलरफुल प्रिंटेड को-ऑर्ड

छोटी बिटिया के लिए आप ऐसे फन और वाइब्रेंट लुक वाले कलरफुल प्रिंटेड को-ऑर्ड ले सकती हैं। इस तरह के क्यूट सेट बर्थडे पार्टी या थीम इवेंट्स में शानदार हैं।

Image credits: social media
कुर्ती-प्लाजो को-ऑर्ड सेट
Hindi

कुर्ती-प्लाजो को-ऑर्ड सेट

प्रिंटेड के अलावा आप प्लेन में भी ऐसे कुर्ती-प्लाजो को-ऑर्ड सेट चुन सकती हैं। पेस्टल कलर में ऐसे प्लाजो कॉम्बिनेशन, हॉलीडे के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: social media
पोल्का डॉट को-ऑर्ड सेट
Hindi

पोल्का डॉट को-ऑर्ड सेट

रेट्रो स्टाइल पोल्का डॉट्स में टॉप और लॉन्ग पैटर्न वाले पैंट हमेशा कमाल लगते हैं। मॉडर्न और क्यूट लुक के लिए आप बेटी को ऐसे सेट पहनाएं। ये आपको ऑनलाइन 500 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

लहरिया प्रिंट कफ्तान को-ऑर्ड

सॉफ्ट फैब्रिक में डे-आउट या फैमिली फंक्शन में स्टाइलिश चॉइस के लिए बेटी को ऐसा लहरिया प्रिंट कफ्तान को-ऑर्ड पहनाएं। ऐसा सेट परफेक्ट एथनिक और ट्रेडिशनल वाइब देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट स्टाइल को-ऑर्ड सेट

ब्राइट कलर वाले सादा शर्ट स्टाइल को-ऑर्ड सेट भी शानदार लगते हैं। लोकल मार्केट या ऑनलाइन आप ऐसे सेट बच्ची के लिए चुन सकती हैं। ये फन और फ्रेश वाइब देने के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

डेलिकेट फ्लोरल प्रिंट्स के साथ शर्ट और लॉन्ग पैंट सेट भी बेस्ट ऑप्शन है। आप अपनी बेटी के लिए समर आउटिंग और पिकनिक के लिए 500 रुपए में ऐसे बेस्ट हल्के फैब्रिक में चुनें।

Image credits: social media

5ft हाइट दिखेंगी हाई, लगेंगी Queen+जवां, पहनें रानी मुखर्जी सी 7 साड़ी

पंजाबी जूती का मोह छोड़, गर्मियों में पहनें ट्रेंडी Sliders Chappal

45+ में भी दिखेंगी परम सुंदरी ! कॉपी करें Alia Bhatt की 5 चांद बालियां

साड़ी+लहंगा नहीं अपनी सगाई में पहनें ऑफ शोल्डर गाउन, लगेंगी प्रिंसेस