यदि आपकी 5 फीट या फिर उससे भी कम है तो आप रानी मुखर्जी से साड़ी स्टाइल का आइडिया ले सकती हैं। रानी सी साड़ियां कैरी कर आपका लुक एकदम महारानी सा दिखेगा।
रानी मुखर्जी सी डबल कलर कॉम्बिनेशन वाली सिल्क साड़ी कम हाइट की महिलाओं पर खूब जंचेगी। ऐसी साड़ियां डिफेंट कलर कॉम्बिनेशन में अवेलेबल है।
प्लेन सिल्क की साड़ी भी खूबसूरत लुक देती हैं। इस तरह की साडियां आप अपने पसंदीदा कलर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां आप किटी पार्टीज में पहनकर सबकी फेवरेट बन सकती हैं।
प्रिंटेड साड़ियां भी इन दिनों काफी डिमांड में हैं। फूल-पत्तियां या फिर डिफरेंट प्रिंट की साड़ियां ऑफिस में कैरी की जा सकती हैं। ऐसी साड़ियों आप पर खूब जंचेगा।
नेट की सेल्फ प्रिंट साड़ियां भी एलीगेंट लुक देती हैं। जरी वर्क और सिल्पल गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ियां महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। ऐसी नेट की साड़ियां कई कलर्स में मिल जाएगी।
हैवी बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी हमेशा से महिलाओं की पसंद रही है। ऐसी साड़ियां हर महिला की अलमारी में होनी चाहिए। पूजा या फिर मैरिज फंक्शन में ऐसी साड़ी पहन आपको फील गुड होगा।
जॉर्जेट गोल्डन बॉर्डर साड़ियां हल्की-फुल्की होती हैं और कैरी करने में आसन होती हैं। हल्की गोल्डन बॉर्डर वाली इस तरह की साड़ियों प्लेन या फिर प्रिंट में भी उपलब्ध हैं।
कोसा सिल्क की डबल शेड वाली साड़ियां एलीगेंट लुक देती हैं। हल्दी गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी डिफरेंट कलर्स और शेड्स में अवेलेबल है। इस तरह की साड़ियों का क्रेज भी इन दिनों काफी है।