Hindi

शिवराज सिंह चौहान हुए रोमांटिक, बीवी का हाथ पकड़ जमकर नाचें

Hindi

14 फरवरी को शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की शादी

शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को है। शादी की रस्म धूमधाम से निभाई जा रही हैं। हल्दी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई है।

Image credits: Shivraj Singh Chouhan/Instagram
Hindi

शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना का नया अंदाज

12 फरवरी को मंडप की रस्म निभाने के बाद हल्दी की रस्म आयोजित की गई, जहां शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला।

Image credits: Shivraj Singh Chouhan/Instagram
Hindi

शिवराज सिंह चौहान का लुक

हल्दी सेरेमनी में शिवराज सिंह चौहान ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ स्टैंड कॉलर वाली पीली जैकेट पहनी थी। 65 की उम्र में भी एमपी के पूर्व सीएम स्मार्ट लुक दे रहे थे।

Image credits: Shivraj Singh Chouhan/Instagram
Hindi

महाराष्ट्रीयन लुक में छाईं साधना सिंह

वहीं मायरा की रस्म में साधना सिंह ब्लू सिल्क की साड़ी में नजर आईं। जिस पर गोल्डन बॉर्डर और डॉट पैटर्न था। शिवराज सिंह की पत्नी का महाराष्ट्रीयन लुक सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना।

Image credits: Shivraj Singh Chouhan/Instagram
Hindi

शिवराज सिंह ने भी अपनाया महाराष्ट्रीयन लुक

हल्दी सेरेमनी से पहले शिवराज सिंह मायरा की रस्म में गोल्डन बॉर्डर वाली धोती और शाइनी कैसरिया जैकेट पहनी, जबकि सिर पर महाराष्ट्रीय टोपी उनका लुक कंप्लीट कर रही थी।

Image credits: Shivraj Singh Chouhan/Instagram
Hindi

सोने में लिपटी नजर आईं साधना

वहीं साधना सिंह ने अपना साड़ी लुक गोल्ड से पूरा किया था। उन्होंने सोने का हार, कानों में झुमका,नाक में नथ और हाथों में सोने की चूड़ियां पहनी थीं। मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया था।

Image credits: Shivraj Singh Chouhan/Instagram
Hindi

हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरकें शिवराज सिंह

हल्दी सेरेमनी में शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना के साथ ठुमके भी लगाएं। दोनों के अंदर की मोहब्बत नजर आ रही थीं।

Image credits: Shivraj Singh Chouhan/Instagram
Hindi

पूरे रस्मों से की जा रही है शादी

शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे कुणाल चौहान की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर यकीन हो गया होगा।

Image credits: Shivraj Singh Chouhan/Instagram

Girl Name on Laxmi:देवी सी बेटी के लिए मां लक्ष्मी से प्रेरित रखें नाम

ननद कहेगी भाभी नं.1, पहनें Shivangi Joshi सी 5 स्टाइलिश साड़ियां

सुहाग की निशानी+ससुराल की शान ! देखें ब्राइडल चांदी बिछिया डिजाइन

पिया का दिल धड़केगा धक-धक, Valentine Day पर पहनें स्टनिंग Red Saree!