शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को है। शादी की रस्म धूमधाम से निभाई जा रही हैं। हल्दी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई है।
12 फरवरी को मंडप की रस्म निभाने के बाद हल्दी की रस्म आयोजित की गई, जहां शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
हल्दी सेरेमनी में शिवराज सिंह चौहान ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ स्टैंड कॉलर वाली पीली जैकेट पहनी थी। 65 की उम्र में भी एमपी के पूर्व सीएम स्मार्ट लुक दे रहे थे।
वहीं मायरा की रस्म में साधना सिंह ब्लू सिल्क की साड़ी में नजर आईं। जिस पर गोल्डन बॉर्डर और डॉट पैटर्न था। शिवराज सिंह की पत्नी का महाराष्ट्रीयन लुक सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना।
हल्दी सेरेमनी से पहले शिवराज सिंह मायरा की रस्म में गोल्डन बॉर्डर वाली धोती और शाइनी कैसरिया जैकेट पहनी, जबकि सिर पर महाराष्ट्रीय टोपी उनका लुक कंप्लीट कर रही थी।
वहीं साधना सिंह ने अपना साड़ी लुक गोल्ड से पूरा किया था। उन्होंने सोने का हार, कानों में झुमका,नाक में नथ और हाथों में सोने की चूड़ियां पहनी थीं। मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया था।
हल्दी सेरेमनी में शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना के साथ ठुमके भी लगाएं। दोनों के अंदर की मोहब्बत नजर आ रही थीं।
शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे कुणाल चौहान की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर यकीन हो गया होगा।