कढ़ाई वाली 6 जूतियों से बढ़ेंगी पैरों की रौनक, क्लास+स्टाइल होगा कमाल
Other Lifestyle Feb 13 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
कढ़ाई वाली जूतियां
कढ़ाई वाली जूतियों की डिमांड इन दिनों सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। डिफरेंट स्टाइल की कढ़ाई की जूतियां मार्केट में 150-200 रुपए में उपलब्ध हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
1. फूल वाली कढ़ाई
फूल वाली कढ़ाई की जूतियों का क्रेज कॉलेज गर्ल और ऑफिस गोइंग वुमन्स में काफी देखने को मिल रहा है। इस तरह की जूतियां किसी भी आउटफिट पर स्टाइल की जा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
2. सितारों के साथ कढ़ाई
कलरफुल सितारों के साथ कढ़ाई की जूतियां स्टाइलिश और सोबर लुक देती हैं। इस तरह की जूतियां आप अपने आउटफिट्स के साथ मैच कर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
3. डबल कलर में कढ़ाई
डबल कलर के धागों से कढ़ाई की जूतियां भी काफी ट्रेंड में हैं। इन जूतियों पर 2 रंग के धागों से फूल डिजाइन बनी है, जो काफी सुंदर दिखती हैं। इन्हें कॉलेज-ऑफिस में भी पहन सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
4. फूल-पत्ती वाली कढ़ाई
प्लेन कलर की जूतियों पर फूल-पत्ती वाली कढ़ाई का फैशन भी काफी चलन में हैं। फूल-पत्ती से दिल, राउंड शेप या अन्य डिजाइन वाली जूतियों को महिलाओं द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
5. गुलाब के फूल वाली कढ़ाई
बारीक मोती और गुलाब के फूल वाली कढ़ाई की जूतियां भी लुक वाइज काफी खूबसूरत दिखती हैं। व्हाइट-लाइट ब्लू या फिर किसी भी रंग के बेस पर गुलाब के फूल वाली कढ़ाई जंचेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
6. डॉट+ बेल वाली कढ़ाई
डॉट के साथ बेल पत्ती की कढ़ाई, जूतियों की सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं। ऐसी जूतियां सिम्पल साड़ी या फिर सलवार सूट के पहन सकते हैं।